A
Hindi News तेलंगाना तेलंगाना के कोंडापोचम्मा सागर में डूबने से पांच युवकों की मौत, इनमें दो सगे भाई शामिल

तेलंगाना के कोंडापोचम्मा सागर में डूबने से पांच युवकों की मौत, इनमें दो सगे भाई शामिल

कोंडापोचम्मा सागर जलाशम में डूबने वाले पांच युवकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। जान गंवाने वालों में चार नाबालिग लड़के शामिल हैं। वहीें, एक की उम्र 20 साल थी।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : META AI प्रतीकात्मक तस्वीर

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में शनिवार को पांच युवक डूब गये। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से सात लोग आज कुछ समय बिताने के लिए जलाशय पर पहुंचे थे। इनमें से पांच लोग जलाशय में उतर गये और डूब गए। दो अन्य लोग फोटो खींच रहे थे। इसने बताया कि जिले के कोंडापोचम्मा मंदिर में दर्शन करने आये युवा अलग रास्ते से जलाशय तक पहुंचे क्योंकि बाहरी लोगों को जलाशय में प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

पुलिस ने बताया कि युवकों के शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया। सिद्दीपेट से बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने घटना पर शोक व्यक्त किया और सरकार से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 15-15 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की।

इन युवकों की मौत

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सात दोस्त सागर के पास घूमने के लिए आए थे, लेकिन यहां तैरने के लिए उतर गए। इसी दौरान पांच दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दो लोग सुरक्षित बच गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान धनुष (20), लोहित (17), दिनेश्वर (17), जतिन (17) और श्रीनिवास (17) के रूप में हुई है। इनमें धनुष और लोहित सगे भाई हैं। वहीं, कोमारी मृगांक (17 वर्षीय) और मोहम्मद इब्राहिम (20 वर्षीय) सुरक्षित बच गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हैदराबाद के मुशीराबाद में रहने वाले सात लड़के डैम पर सैर करने आए थे। यहां सेल्फी लेने की कोशिश में वे कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में गिर गए और डूबने से पांच की मौत हो गई। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

AAP विधायक महेंद्र गोयल की मुश्किलें बढ़ी, अवैध बांग्लादेशी सिंडिकेट मामले में दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसा

पुलिस ने चिता की आग में जला दी 36 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स, खुले में जलाने पर होता भारी प्रदूषण