A
Hindi News तेलंगाना तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

चुनाव आयोग ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। बता दें कि राज्य में 30 नवंबर को चुनाव होना है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी।- India TV Hindi Image Source : PTI तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी।

हैदराबाद : भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसे तेलंगाना राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। 10 नवंबर तक इन्हें हर कार्यदिवस पर पूर्वाह्न 11 बजे से दिन में तीन बजे तक स्वीकार किया जाएगा। 

13 नवंबर तक होगी जांच

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। नामांकन दाखिल करते समय निर्वाचन अधिकारी (आरओ) के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि के भीतर उम्मीदवार के काफिले में केवल तीन वाहनों को जाने की अनुमति है। वहीं आरओ के कमरे के अंदर, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार सहित केवल पांच व्यक्तियों को जाने की अनुमति है। 

देना होगा ब्योरा

नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को फॉर्म-26 में अपने आपराधिक इतिहास, संपत्ति, देनदारियों और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी की घोषणा करते हुए एक हलफनामा दाखिल करना होगा। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुछ स्थानों पर यह शाम चार बजे समाप्त होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

टीडीपी नहीं लड़ेगी चुनाव

तेलंगाना चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। भाजपा, कांग्रेस और टीआरएस सहित सभी प्रमुख दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। वहीं तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने तेलंगाना में आगामी विधानासभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में सभी दलों में नजर टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की प्रशंसा करके पार्टी के समर्थकों को लुभाने पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें-  

Telangana Election 2023: राहुल गांधी को असदुद्दीन ओवैसी ने दी चुनौती, बोले- खानदान लेकर आओ हैदराबाद

 

तेलंगाना : माकपा-कांग्रेस में नहीं बनी बात, वाम दल ने जारी की 17 उम्मीदवारों की पहली सूची