A
Hindi News तेलंगाना ED ने BRS नेता KTR को किया तलब, 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; ‘फॉर्मूला-ई रेस’ में घोटाले का आरोप

ED ने BRS नेता KTR को किया तलब, 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; ‘फॉर्मूला-ई रेस’ में घोटाले का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय ने बीआरएस नेता केटीआर को तलब किया है। फॉर्मूला-ई रेस में हुए घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ की जाएगी।

ईडी ने 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE ईडी ने 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. टी. रामा राव को तलब किया है। उनके अलावा इसमें कुछ अन्य व्यक्तियों के भी नाम हैं। इन सभी लोगों को फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान कथित भुगतान अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने पूछताछ के लिए इन लोगों को अगले महीने बुलाया है।

ACB की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

संघीय एजेंसी ने तेलंगाना पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की शिकायत का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में पिछले सप्ताह प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की थी। ईसीआईआर प्राथमिकी के समान होती है। सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव को सात जनवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा गया है। के. टी. रामा राव लोगों के बीच केटीआर के नाम से लोकप्रिय हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार और रिटायर्ड अधिकारी तथा हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी को क्रमश: 2 जनवरी और 3 जनवरी को तलब किया गया है। 

फॉर्मूला-ई रेस से जुड़ा है मामला

के. टी. रामा राव (48) के खिलाफ जांच पिछली बीआरएस सरकार के दौरान फरवरी 2023 में हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए बिना मंजूरी के लगभग 55 करोड़ रुपये के कथित भुगतान से संबंधित है, जिसमें से कुछ भुगतान विदेशी मुद्रा में किया गया था। सूत्रों के अनुसार, ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत मामले में संभावित विदेशी मुद्रा उल्लंघन की भी जांच कर रही है। रामा राव ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा, "इसमें भ्रष्टाचार कहां है? हमने 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने (फॉर्मूला-ई) भुगतान को स्वीकार किया।” (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव में उतरी अजित पवार की NCP, 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

Manmohan Singh Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बेटी ने दी मुखाग्नि, देश ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई