साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों की गिरफ्तारी की थी। सोमवार सुबह 6 आरोपियों को जमानत मिल गई। हैदराबाद के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें बेल मिल गई। कोर्ट ने आरोपियों से 10-10 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा है। वहीं, भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले 6 आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था।
BRS नेता कृषांक ने 'एक्स' पर आरोपी की फोटो शेयर की, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, "ओयूजेएसी ने 2009 में महान तेलंगाना आंदोलन शुरू किया था। हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इसका इस्तेमाल करना गलत है। अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं हैं। वह रेवंत के करीबी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।"
सीएम पर आरोप, कांग्रेस की प्रतिक्रिया
अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के किसी भी तरह जुड़े होने को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता समाराम मोहन रेड्डी ने कहा, "उनमें से कोई भी कांग्रेस का नहीं है। अगर उन्हें कांग्रेस से कोई संबंध मिलता है तो वे कार्यकर्ता अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।"
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 'एक्स' पर घटना की निंदा करते हुए कहा, "मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हमले की निंदा करता हूं। मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून और व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं। इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को उन पुलिसकर्मियों को रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए जो संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं हैं।"
ये भी पढ़ें-
अयोध्या: शिव मंदिर 32 साल बाद फिर खुला, विवादित बाबरी ढांचा ध्वस्त किए जाने के बाद से था बंद
जम्मू-कश्मीर में आरक्षण नीति को लेकर विरोध तेज, प्रदर्शन में CM उमर अब्दुल्ला के बेटे भी हुए शामिल; जानें सबकुछ