असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फलस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। शर्मा ने यह भी कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है।
"राहुल ने कहा- फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए"
असम के सीएम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गयी। बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है। लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए। मैं आपको सीडब्ल्यूसी में हुई चर्चा के बारे में बता रहा हूं। उसके बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया।"
"कांग्रेस हिंसा के साथ खुले तौर पर खड़ी"
पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी कांग्रेस पर यही आरोप लगाए थे। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा फलस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करने की बात कहे जाने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले सोमवार को कांग्रेस पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर कहा था कि कांग्रेस ‘‘हिंसा के साथ जब खुले तौर पर खड़ी है’’ तो वह देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का समर्थन कर रही है, जबकि निर्दोष आम नागरिक गोलीबारी में अपनी जान गंवा रहे हैं।’’
कांग्रेस ने इजराइल को लेकर क्या कहा था?
बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस ने इजराइल के लोगों पर हमले की निंदा करते हुए कहा था कि किसी भी तरह की हिंसा कभी कोई समाधान नहीं प्रदान करती और इस पर रोक लगनी चाहिए। गाजापट्टी में सत्तारूढ़ हमास आतंकवादी संगठन और इजराइल के बीच लड़ाई छिड़ गयी है जिसमें दोनों पक्षों के सैंकड़ों लोग मारे गये हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा यह मानना रहा है कि फलस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं वार्ता के माध्यम से अवश्य ही पूरी की जानी चाहिए, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजराइली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें-
दीपावली में घर जाना है पर टिकट नहीं मिल रहा? रेलवे ने शुरू की 34 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
'गाजा में जो हो रहा, उसकी निंदा के लिए पर्याप्त शब्द नहीं, इंसान के तौर पर शर्म आती है मुझे', जानें प्रियंका गांधी ने और क्या कहा