A
Hindi News तेलंगाना दिन में जेल शाम तक बेल! अल्लू अर्जुन को लेकर दिन भर चला ड्रामा, BRS-BJP ने सरकार पर साधा निशाना

दिन में जेल शाम तक बेल! अल्लू अर्जुन को लेकर दिन भर चला ड्रामा, BRS-BJP ने सरकार पर साधा निशाना

एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी मामले को लेकर बीजेपी और बीआरएस ने सरकार पर निशाना साधा है। दोनों दलों के नेताओं ने भगदड़ की वजह से अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को अन्यापूर्ण बताया है।

BRS-BJP ने सरकार पर साधा निशाना।- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE BRS-BJP ने सरकार पर साधा निशाना।

हैदराबाद: एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर आज दिनभर ड्रामा चला। दोपहर में जहां पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया तो वहीं शाम तक उन्हें हाई कोर्ट ने बेल भी मिल गई। वहीं इस पूरी घटना को लेकर बीआरएस और बीजेपी के नेताओं ने सरकार की आलोचना की है। दरअसल, पिछले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में आज पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जून को गिरफ्तार किया था। 

केटीआर ने बताया अन्यायपूर्ण कार्रवाई

बीआरएस नेता केटी रामाराव ने एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने इसे शासकों की असुरक्षा का प्रतिबिंब बताया और तर्क दिया कि अभिनेता के साथ सामान्य अपराधी के जैसा व्यवहार करना अन्यायपूर्ण था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में केटीआर ने पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की, लेकिन इस घटना से निपटने के सरकार के तरीके पर उन्होंने सवाल उठाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभिनेता इस हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने इस स्थिति से निपटने में सरकार के अभद्र व्यवहार की आलोचना की।

BJP ने भगदड़ के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

वहीं भाजपा सांसद बंदी संजय कुमार ने भी इस पूरी घटना की आलोचना की। उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को कुप्रबंधन और अनादर का एक घृणित कार्य बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन को कपड़े बदलने का समय दिए बिना सीधे उनके बेडरूम से उठा लिया जाना, कुप्रबंधन और अनादर का एक घृणित कार्य है। उनके साथ बेहतर से पेश आना चाहिए था। संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह भारी भीड़ को प्रबंधित करने में कांग्रेस सरकार की विफलता को ही रेखांकित करती है। आइकन स्टार और उनके प्रशंसक अराजकता के नहीं, सम्मान के पात्र हैं।

भगदड़ में महिला की हुई मौत

बता दें कि फिल्म 'पुष्पा-2: द रूल' की स्क्रीनिंग के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन, संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद के साथ फिल्म का प्रचार करने के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर गए थे। इस दौरान भीड़ ज्यादा होने और बाहर निकलने के लिए जगह कम होने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा घायल हो गया। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- 

अल्लू अर्जुन को जब जेल हुई तब मृतक महिला के पति ने कहा- केस वापस लेना चाहता हूं

लाल किले पर मलिकाना हक मांग रही थी मुगलों की 'वारिस', दिल्ली हाई कोर्ट ने दे दिया बड़ा झटका