बेटे के शव के साथ रह रहे थे नेत्रहीन माता-पिता, 4 दिन पहले हो गई थी मौत
हैदराबाद के एक घर में एक शख्स की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी थी, लेकिन उसके दृष्टिबाधित माता-पिता बेटे के शव के साथ रह रहे थे।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां के एक घर में एक शख्स की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी थी, लेकिन उसके दृष्टिबाधित माता-पिता को पता ही नहीं चला। बुजुर्ग माता-पिता कई दिनों से बेटे के शव के साथ रह रहे थे।
घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
जिस शख्स की मौत हुई है उसकी आयु 30 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बेटे के शव के साथ दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति थे और उनको पता नहीं था कि उसकी चार दिन पहले मौत हो चुकी है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस ने बताया कि जब घर से बदबू आने लगी तो सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने शख्स के शव के साथ अर्द्ध-चेतन अवस्था में जमीन पर पड़े बुजुर्ग पति-पत्नी मिले।
खाने-पीने के लिए आवाज लगाते रहे बुजुर्ग पैरेंट्स
नगोले थाने के प्रभारी ए. सूर्य नायक ने बताया कि शख्स की घर में ही मौत हो गई थी और शक है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पहले सोते में हुई थी। अधिकारी ने बताया कि दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को पता नहीं था कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है और वह खाने एवं पानी के लिए उसे आवाज लगाते रहे, मगर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उनकी आवाज शायद पड़ोसी भी नहीं सुन सके।
पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को खाना और पानी उपलब्ध कराया
मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को खाना और पानी उपलब्ध कराया। दंपति से उनके बड़े बेटे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे सूचित किया जो शहर में दूसरे इलाके में रहता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें-
PM मोदी ने दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से क्यों मांगी माफी? बोले- आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा
शरद पवार, उद्धव ठाकरे से अच्छे रिश्ते, तो फिर अजीत पवार को क्यों चुना? नवाब मलिक ने बताई वजह