A
Hindi News तेलंगाना छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर झंडा फहराने के दौरान हादसा, 1 युवक की मौत, 6 घायल

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर झंडा फहराने के दौरान हादसा, 1 युवक की मौत, 6 घायल

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के वारगल मंडल में बड़ा हादसा हो गया। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर जश्न मनाने के दौरान ये हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AI प्रतीकात्मक फोटो

तेलंगाना में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर जश्न मनाने के दौरान एक दुखद घटना हो गई। झंडा फहराते समय एक 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि छह व्यक्ति घायल हो गए। घटना सिद्दीपेट जिले के वारगल मंडल की है। 

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसा तब हुआ जब कुछ लोग लोहे की पाइप से झंडा फहरा रहे थे और वह पाइप गलती से बिजली के हाई-टेंशन तार से संपर्क में आ गया। घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाकी घायल व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

निरीक्षक और दो कांस्टेबल गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य खबर में तेलंगाना के नारायणपेट जिले में तीन पुलिसकर्मियों को मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। इसमें एक निरीक्षक और दो पुलिस कांस्टेबल हैं। एसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से फायदा पहुंचाने के बदले में कथित तौर पर रिश्वत ली थी। यह रिश्वत मकथल पुलिस थाने में दर्ज बलात्कार के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल करते समय आरोपों की गंभीरता को कम करने के लिए ली गई थी। एसीबी ने बताया कि रिश्वत की राशि एक कांस्टेबल के पास से बरामद की गई। मामले की जांच जारी है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

नए कपड़े खरीदने के लिए 2000 रुपये मांगा, पीकर आ गया शराब; पिता ने डांटा तो उठाया खौफनाक कदम

कौन हैं प्रवेश वर्मा? पहले अरविंद केजरीवाल को दी मात, अब डिप्टी सीएम के पद पर है चर्चा