A
Hindi News तेलंगाना 4 हजार मोबाइल फोन के साथ बिहार के 3 लोग गिरफ्तार, साइबर क्राइम करने वालों से जुड़े तार

4 हजार मोबाइल फोन के साथ बिहार के 3 लोग गिरफ्तार, साइबर क्राइम करने वालों से जुड़े तार

तेलंगाना पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करके ये जानकारी दी है। तीन बोरियों में लगभग 4,000 पुराने मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं।

Bihar- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC बिहार के 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: साइबर अपराध में इस्तेमाल के लिए अवैध रूप से पुराने मोबाइल फोन जमा करने के आरोप में बुधवार को तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के गोदावरीखानी में बिहार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लगभग 4 हजार मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

तेलंगाना पुलिस ने जारी की विज्ञप्ति

तेलंगाना पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना मिलने पर रामागुंडम के साइबर सुरक्षा ब्यूरो के कर्मियों ने गोदावरीखानी में तीन लोगों को साइबर अपराधों में कथित इस्तेमाल के लिए पुराने मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 

उनके पास से तीन बोरियों में लगभग 4,000 पुराने मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पिछले एक महीने से संदिग्ध लोग रामागुंडम और उसके पड़ोसी जिलों में लोगों से कम कीमत पर पुराने मोबाइल फोन खरीद रहे थे और उन्हें बिहार भेजने की फिराक में थे। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये मोबाइल फोन सहयोगियों के माध्यम से जामताड़ा, देवघर और झारखंड राज्य के अन्य क्षेत्रों से सक्रिय साइबर जालसाजों को बेचे जाते थे। (इनपुट: भाषा)