A
Hindi News तेलंगाना तेलंगाना में हाथ पैर और मुंह बांधकर 31 कुत्तों को पुल से फेंका, 20 की मौत, 11 घायल

तेलंगाना में हाथ पैर और मुंह बांधकर 31 कुत्तों को पुल से फेंका, 20 की मौत, 11 घायल

पुलिस ने बताया कि 20 मृत कुत्तों का पोस्टमॉर्टम किया गया और नमूनों को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) में भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कुत्तों को कहीं और मारकर पुल से नीचे फेंका गया था।

तेलंगाना में कुत्तों...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO तेलंगाना में कुत्तों के साथ हैवानियत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर पुल से फेंके जाने से 20 कुत्तों की मौत हो गई और 11 अन्य कुत्ते घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पशु कल्याण संगठन के स्वयंसेवकों ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुत्तों को 4 जनवरी को एड्डुमाइलरम गांव के पास एक पुल से फेंका गया था।

20 मृत कुत्तों का पोस्टमॉर्टम किया गया

इंद्रकरण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कुत्तों को कहीं और मारकर पुल से नीचे फेंका गया था। पुलिस ने बताया कि 20 मृत कुत्तों का पोस्टमॉर्टम किया गया और नमूनों को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) में भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उन्हें जहर दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि 31 कुत्तों में से 20 मृत पाए गए और 11 घायल कुत्तों को संगठन को सौंप दिया गया तथा नागोले में एक आश्रयस्थल में स्थानांतरित कर दिया गया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Delhi: सैलरी नहीं बढ़ाई तो कर्मचारी ने लगाई तरकीब, हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

पति करता था चोरी, माल बेचती थी पत्नी, वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे ये काम; उज्जैन पुलिस ने दबोचा