इंस्टाग्राम एक पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। खासतौर पर युवाओं के बीच में यह जमकर इस्तेमाल किया जाता है। मैसेज, फोटो शेयरिंग के साथ-साथ यह वॉइस कॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी जो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोगों को स्टॉक करने के लिए भी करते हैं। ये ऐसे लोग होते हैं जो आपके फॉलोअर्स की लिस्ट में तो नहीं होते लेकिन, वे चुपचाप आपकी प्रोफाइल में जाककर आपकी एक्टिविटी को देखते रहते हैं।
चोरी छुपे आपके प्रोफाइल की ताका झांकी होने से आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इतना ही नहीं ऐसे लोग आपकी एक्टिविटी को ट्रैक भी सकते हैं। इसलिए प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी स्टॉकर्स का पता लगाना चाहते हैं तो आज की खबर आपके बेहद काम आने वाली है।
आपको बता दें कि दुनियाभर में करोड़ों लोग डेली इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में आपको कई तरह की प्राइवेसी सेटिंग मिलती है जिनसे आप अपने पर्सनल डेटा को सेफ रख सकते हैं। आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के बिना ही आसानी से जान सकते हैं कि कौन कौन आपकी प्रोफाइल को चेक कर रहा है। आइए आपको सेटिंग के बारे में बताते हैं।
स्टॉकर्स का ऐसे लगाएं पता
- इंस्टाग्राम में स्टॉकर्स का पता लगाने के लिए सबसे पहले Instagram App को ओपन करें।
- अब आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको राइट हैंड साइट में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहीं तीन लाइन्स पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे। स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आएं और Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Image Source : फाइल फोटोइंस्टाग्राम की सेटिंग से आप आसानी से स्टॉकर्स का पता लगा सकते हैं।
- Blocked के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ब्लाक किए हुए लोगों की लिस्ट मिल जाएगी।
- लिस्ट में थोड़ा नीचे आने पर आपको You May Want to Block का ऑप्शन मिलेगा।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको उन लोगों की जानकारी मिल जाएगी जो आपकी प्रोफाइल को विजिट करते हैं।
यह भी पढ़ें- Jio का करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा, 200 रुपये से कम में मिलेगा हाई स्पीड 5G डेटा