A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स WhatsApp Call से भी ट्रैक हो सकता है आपका लोकेशन, फोन में तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

WhatsApp Call से भी ट्रैक हो सकता है आपका लोकेशन, फोन में तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Call के जरिए भी आपका लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है? आप अपने फोन की लोकेशन ऑफ कर देंगे, तो भी हैकर्स इसे ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी।

WhatsApp Call- India TV Hindi Image Source : FILE WhatsApp Call

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। भारत में इसके 55 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। वाट्सऐप पर मैसेज भेजने के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। हालांकि, वाट्सऐप के जरिए होने वाले डिजिटल फ्रॉड के कई मामले पिछले दिनों सामने आए हैं। वाट्सऐप के जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फोटो, वीडियो और फाइल्स शेयर करते हैं। कंपनी इसे सबसे सिक्योर प्लेटफॉर्म बताती है, लेकिन आपकी एक गलती आपके लिए परेशानी पैदा कर सकती है।

वाट्सऐप पर कॉल के दौरान आपका लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, आप अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करके लोकेशन ट्रैकिंग से खुद को रोक सकते हैं। वाट्सऐप कॉलिंग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। कॉल के दौरान वाट्सऐप के जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कनेक्ट किया जा सकता है। कई बार वाट्सऐप के जरिए स्कैमर्स आपको ऑडियो वीडियो कॉल कर सकते हैं। ऐसे में आप इस फीचर का इस्तेमाल करके लोकेशन ट्रैकिंग को रोक सकते हैं।

IP अड्रेस इन-कॉल्स फीचर

Meta के इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में प्रोटेक्ट IP अड्रेस इन कॉल्स नाम का एक फीचर दिया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कॉल के दौरान आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। यह फीचर वाट्सऐप कम्युनिकेशन के लिए एक अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर प्रदान करता है। 

ऐसे करें इनेबल

इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में वाट्सऐप लॉन्च करें।

अब होम पेज पर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर टैप करें।

इसके बाद वाट्सऐप की सेटिंग्स और प्राइवेसी फीचर में जाएं।

यहां आपको एडवांस्ड का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें और आगे बढ़ें।

Image Source : FILEWhatsApp Call

अगले विंडो में आपको प्रोटेक्ट IP अड्रेस इन-कॉल्स का ऑप्शन मिलेगा।

इस फीचर को ऑन कर दें।

Image Source : FILEWhatsApp Call

ऐसा करते ही कॉल के दौरान आपका IP अड्रेस कॉल के दौरान रिसीवर से छिपा रहेगा। इसकी वजह से लोकेशन ट्रैकिंग बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - दिलों पर राज करने आ रहा Realme का धांसू फोन, 18 दिसंबर को शुरू होगी सेल?