A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स फ्रिज में स्टार रेटिंग का क्या मतलब होता है? आपके बजट और बिल दोनों में डालती है यह बड़ा फर्क

फ्रिज में स्टार रेटिंग का क्या मतलब होता है? आपके बजट और बिल दोनों में डालती है यह बड़ा फर्क

किसी भी फ्रिज स्टार रेटिंग का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। अगर आप सही स्टार रेटिंग वाला फ्रिज (How to Select Best Star Rating) चुनते हैं तो इससे आप फ्यूचर में काफी पैसे बचा सकते हैं और आपको बेहतर क्वालिटी का प्रोडक्ट भी मिल जाता है। आइए आपको बताते हैं कि फ्रिज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में स्टार रेटिंग का क्या मतलब

What is Star Rating, Which star reating Refrigerator is best, Tips Before Buying a New Fridge- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो स्टार रेटिंग फ्रिज के चलने से आने वाले बिल पर बड़ॉ प्रभाव डालती है।

Which star is best for Refrigerator: गर्मी के मौसम में ऐसे जरूरी उपकरण की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है जिनसे गर्मी में राहत मिलती है। इस लिस्ट में सबसे जरूरी होम एप्लायंसेस में पहले नंबर पर फ्रिज का नाम ही आता है। फ्रिज बचे हुए खाने से लेकर सब्जी, दूध, दही, फल, ड्राई फ्रूट्स के फ्रेश रखने के साथ साथ ठंडा पानी देता है। अगर आप इस बार बाजार में एक फ्रिज लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे आप अपने पैसों की बचत भी कर सकते हैं और एक अच्छा फ्रिज चुनने में मदद मिलेगी। बाजार में जब भी फ्रिज लेने जाएंगे तो आपको भरमार ऑप्शन मिलेंगे, कुछ कम स्टार रेटिंग (Star Rating in Fridge) वाले होंगे और कुछ फ्रिज में ज्यादा स्टार रेटिंग होगी। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको कौन सा फ्रिज लेना चाहिए।

किसी भी फ्रिज स्टार रेटिंग का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। अगर आप सही स्टार रेटिंग वाला फ्रिज (How to Select Best Star Rating) चुनते हैं तो इससे आप फ्यूचर में काफी पैसे बचा सकते हैं और आपको बेहतर क्वालिटी का प्रोडक्ट भी मिल जाता है। आइए आपको बताते हैं कि फ्रिज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में स्टार रेटिंग का क्या मतलब है।

कौन देता है स्टार रेटिंग

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को स्टार रेटिंग रेटिंग ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी की तरफ से दी जाती है। अगर आप किसी प्रोडक्ट में लगे स्टार रेटिंग की स्लिप को देखते हैं तो उसमें इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन के बारे में जानकारी दी हुई होती है। प्रोडक्ट में यह स्टार रेटिंग हर साल बदलती रहती है। आपको हमेशी उसी लेटेस्ट साल की रेटिंग वाले प्रोडक्ट को खरीदना चाहिए। 

असली नकली स्टार रेटिंग की ऐसे पहचान करें

कई बार प्रोडक्ट को बेचने के लिए फेक स्टार रेटिंग दे दी जाती है, ऐसे में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदने से पहले उसकी स्टार रेटिंग को जरूर चेक करना चाहिए। असली नकली स्टार रेटिंग की पहचान के लिए आपको BEE की आधिकारिक ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब जब आप इस ऐप को ओपेन करेंगे तो आपको प्रोडक्ट को चुनना होगा। जब आप फ्रिज को सेलेक्ट करेंगे तो यहां फ्रिज के सभी मॉलडल आ जाएंगे आप जो मॉडल ले रहे हैं उसे चेक कर लें। 

0 से 5 स्टार रेटिंग का क्या है मतलब

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीसिएंसी (BEE) के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट में दी जाने वाली स्टार रेटिंग इस बात को दर्शाती है कि उसमें बिजली का कंजप्शन कितना होगा। अगर प्रोडक्ट में 0 या फिर 1 स्टार रेटिंग है तो इसका मतलब है कि उसमें बिजली की खपत बहुत ज्यादा होगी। अगर प्रोडक्ट में स्टार रेटिंग 5 है तो इसमें बिजली की खपत कम होगी। स्टार रेटिंग जितनी ज्यादा होगी बिजली की खपत उतनी कम होगी। 

यह भी पढ़ें- 1000 किलो का तो नहीं होता AC फिर इसे क्यों कहते हैं 1 टन-2 टन, खरीदारी में है इसका सबसे ज्यादा Role