फोन चोरी होने की टेंशन होगी खत्म, तुरंत ऑन करें ये दो सेटिंग्स
Smartphone के चोरी होने या गुम हो जाने पर आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। फोन चोरी होने से आपके स्मार्टफोन में मौजूद निजी डेटा की चोरी होने के साथ-साथ बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। Android यूजर्स फोन में दो सेटिंग्स ऑन करके फोन को चोरी होने से बचा सकते हैं।
स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। इसका इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग या सोशल मीडिया के लिए ही नहीं होता है, बल्कि स्मार्टफोन हमारे लिए चलता-फिरता बैंक का काम करता है। इसने टीवी की लोकप्रियता को भी सीमित कर दिया है, क्योंकि आप OTT ऐप्स के जरिए खुद को एंटरटेन कर सकते हैं। ऐसे में अगर, आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फोन चोरी होने से आपका निजी डेटा, फोटो, वीडियो आदि तक हैकर्स के हाथ लग सकते हैं। लेकिन अब फोन गुम होने या चोरी होने पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपका फोन चुराने वाला शख्स फोन का इस्तेमाल ही नहीं कर पाएगा। इसके लिए आपको तुरंत अपने स्मार्टफोन में दो सेटिंग्स करनी होगी।
करें ये दो सेटिंग्स
Android यूजर्स अपने फोन को चोरी होने से बचाने के लिए ये सेटिंग्स ऑन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर के फोन में Android 13 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए। हम आपको स्मार्टफोन के इन दोनों सेटिंग्स को ऑन करने के बारे में डिटेल के साथ बताने जा रहे हैं।
Required Password to Power Off
जैसा कि नाम से ही साफ है यह सेटिंग करने के बाद फोन चुराने वाला आपके स्मार्टफोन को स्वीच ऑफ नहीं कर पाएगा। फोन स्वीच ऑफ नहीं करने की वजह से फोन को ट्रेस करना आसान होगा और आपका फोन आसानी से मिल जाएगा।
- इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद Security and Privacy ऑप्शन पर जाएं।
- फिर More Security and Privacy पर टैप करें और आगे बढ़ें।
- यहां आपको Required Password to Power Off वाला ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर क्लिक करें और टूगल को ऑन कर दें।
इस तरह से फोन को ऑफ करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी। बिना पासवर्ड के फोन को स्वीच ऑफ करना संभव नहीं हो पाएगा।
Find My Device
किसी भी Android स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए इस फीचर का ऑन होना बहुत जरूरी है।
- इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और Security and Privacy पर टैप करें।
- अगले स्टेप में Device Finders वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- फिर Find your offline devices पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।
- यहां आपको With Network in all areas वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके फोन को ट्रैक करने में आसानी होगी। डिवाइस चोरी होने पर इसकी मदद से डिवाइस की लोकेशन का पता आसानी से लगाया जा सकता है। आप सरकार की आधिकारिक CEIR वेबसाइट (https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp) पर जाएं और अपने स्मार्टफोन के मिसयूज को रोकने के लिए उसे ब्लॉक करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - BSNL के इस सस्ते प्लान के आगे सब 'फेल', 5 महीने तक रिचार्ज की नो टेंशन