A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स फोन ही नहीं लैपटॉप भी हो सकता है ब्लास्ट, ओवरहीटिंग से बचने के लिए फॉलों करें ये 7 टिप्स

फोन ही नहीं लैपटॉप भी हो सकता है ब्लास्ट, ओवरहीटिंग से बचने के लिए फॉलों करें ये 7 टिप्स

गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन के साथ साथ लैपटॉप में भी ओवरहीटिंग की समस्या देखने को मिलती है। अगर इलेक्ट्रानिक डिवाइस की ओवरहीटिंग को नजरअंदाज किया जाए तो इससे बड़ी घटना घट सकती है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे जिससे आप लैपटॉप की गर्माहट को आसानी से दूर सकते हैं।

Laptop, Laptop overheat, Laptop overheating issue, Laptop overheating problem, how to fix laptop ove- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो लैपटॉप में कई वजह से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है।

देशभर के अधिकांश राज्यों में तापमान अपनी पीक पर है। भीषण गर्मी का असर सिर्फ मनुष्यों पर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर भी पड़ता है। तापमान बढ़ने की वजह से कई बार स्मार्टफोन, फ्रिज और एयर कंडीशनर में ब्लास्ट तक हो जाता है। गर्मी के मौसम में लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लैपटॉप में भी गर्मी के मौसम में ओवरहीटिंग की समस्या आने लगती है। 

गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन ब्लास्ट होना, एसी और फ्रिज के कंप्रेसर में आग लगने की कई मामले सामने आते हैं। इस तरह की घटनाओं से आपको नुकसान न हो इसलिए पहले से ऐहतियात बरतना बेहद जरूरी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अगर आपके लैपटॉप में भी ओवर हीटिंग बढ़ रही है तो आपको इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। 

आपका महंगा लैपटॉप और उसमें मौजूद आपका जरूरी डेटा सेफ रहे इसलिए जरूरी है कि आप ओवरहीटिंग को दूर करने के टिप्स को फालो करें। अगर आपका लैपटॉप कुछ ही देर करने पर गर्म होने लगता है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो घंटो काम करने के बाद भी लैपटॉप में ओवर हीटिंग नहीं होगी। 

ऐसे दूर होगी लैपटॉप की ओवरहीटिंग

  1. अगर आपका लैपटॉप गर्मी के दिनों में कुछ ही देर में गर्म हो जाता है तो इससे बचने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें। कूलिंग पैड आपके लैपटॉप को काम करते समय ठंडा रखेंगे। 
  2. मार्केट में कई तरह के कूलिंग पैड आते हैं। कुछ कूलिंग पैड फैन की सुविधा के साथ आते हैं तो कुछ नॉर्मल होते हैं। अगर आपका लैपटॉप नॉर्मल से ज्यादा गर्म हो रहा है तो आपको फैन वाला कूलिंग पैड लेना चाहिए। 
  3. कई लोग अपने लैपटॉप को बिस्तर पर रखकर इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि ज्यादातर लैपटॉप में एयरविंड्स नीचे की तरफ होते हैं बिस्तर पर रखने की वजह से एयर विंड्स बंद हो जाते हैं और गर्माहट बाहर न निकलने की वजह से ओवर हीटिंग बढ़ने लगती है। इसलिए लैपटॉप को हमेशा प्लेन सरफेश जैसे-टेबल, में रखकर इस्तेमाल करें। 
  4. कई बार लगातार घंटो तक इस्तेमाल करने की वजह से भी लैपटॉप में गर्माहट में बढ़ने लगती है। अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हैं और शटडाउन नहीं कर सकते तो आप इसे स्लीप मोड में थोड़ी देर रखकर ठंडा कर सकते हैं। 
  5. कई बार लैपटॉप पुराना होने पर उसके कूलिंग फैन पर भी समस्या आ जाती है। अगर आपका लैपटॉप बहुत पुराना है तो आप इसे एक बार चेक करा लें। 
  6. कई बार हम अपने लैपटॉप को दूसरे चार्जर से भी चार्ज करने लगते हैं और यह हमारे डिवाइस पर बड़ा असर डालता है। इस वजह से भी ओवरहीटिंग हीटिंग हो सकती है। 
  7. लैपटॉप के एयर विंड्स पर धूल और गंदगी जमने की वजह से हवा का फ्लो ठीक से नहीं होता और इस वजह से भी कई बार गर्माहट बढ़ने लगती है। समय-समय पर लैपटॉप के एयर विंड्स को क्लीन करते रहना चाहिए।