A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स क्या आपकी फोटो के साथ भी सोशल मीडिया पर हुई है छेड़छाड़? इन 3 ट्रिक्स से करें फर्जी फोटो की पहचान

क्या आपकी फोटो के साथ भी सोशल मीडिया पर हुई है छेड़छाड़? इन 3 ट्रिक्स से करें फर्जी फोटो की पहचान

आज के समय में अधिकतर लोग अपना कीमती समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। इस पर तस्वीरें, वीडियो और कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है जो नकली या फर्जी हो। किसी भी फर्जी फोटो की जांच आप ऑनलाइन कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो फोटो आप देख रहे हैं उसके साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई है, इन 3 ट्रिक्स से पता करें।

Ways to Spot Fake Photos Online- India TV Hindi Image Source : CANVA ऑनलाइन फर्जी फोटो की पहचान के लिए आसान टिप्स

Socila media photos: कहीं भी चलते फिरते या फिर खाली समय में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए कई क्रिएटर्स हर महीने हजारों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलती है जो सच है या नहीं इसे चेक करना बहुत मुश्किल होता है। आप किसी भी फोटो की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं। इसे चेक करने के अलावा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जागरुक भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो फोटो आप देख रहे हैं उसके साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई है? इसे चेक करने के लिए फॉलो करें ये 3 ट्रिक्स।

Google Lens से करें फर्जी फोटो की पहचान

1. किसी भी फोटो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद आप इसे डाउनलोड कर गूगल लेंस के जरिए इसकी सत्यता की जांच कर सकते हैं।
2. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में Google Lens ऐप डाउनलोड करें। 
3. अब आप इस ऐप में उस फोटो को ऐड करें जिसएलसे आप चेक करना चाहते हैं।
4. इसके बाद search image with google पर क्लिक करें। 
5. अब आपको नीचे की तरफ इसी तरह की बहुत सारी तस्वीरें देखने को मिलेंगी।
6. इमेज सोर्स का पता लगाने के लिए आप सर्च रिजल्ट में पुराने डेट तक स्क्रोल करें।

Yandex करें फर्जी फोटो की पहचान

1. आप गूगल लेंस के अलावा Yandex से फर्जी फोटो की पहचान कर सकते हैं। इसमें फोटो की लोकेशन और बदलाव चेक करना बहुत आसान है।
2. जिस फोटो को अब चेक करना चाहते हैं पहले उसे डाउनलोड कर सेव कर लें। 
3. आप डायरेक्ट सोशल मीडिया लिंक के जरिए भी इसकी जांच कर सकते हैं।
4. इसके बाद Yandex वेबसाइट पर विजिट कर images पर क्लिक कर दें।
5. अब आप जिस फोटो की जांच करना चाहते हैं उसे अपलोड करें। अगर कोई लिंक है तो उसे भी पेस्ट कर सकते हैं।
6. इसके बाद सर्च पर क्लिक कर इस फोटो की लोकेशन और सभी जानकारी ले सकते हैं।

Google रिवर्स इमेज 

1. कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी फर्जी फोटो की पहचान करने के लिए Google reverse image एक सही ऑप्शन है। अधिकतर फैक्ट चेकर इसी टूल का इस्तेमाल करते हैं।
2. अब ऑनलाइन किसी भी फोटो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद इसे गूगल पर सर्च करें।
3. इसके बाद फोटो के ऊपर राइट क्लिक करने पर Google reverse image देखने को मिलेंगे। इस पर क्लिक कर दें।
4. पहली बार इस फोटो को कब और कहां शेयर किया गया था इसकी जानकारी चेक करें।