Jio ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए iActivate सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स घर बैठे अपना सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकेंगे। यूजर्स को सिम खरीदने या एक्टिवेट करने के लिए Jio के स्टोर पर विजिट नहीं करना होगा। कंपनी अपने यूजर्स के लिए फ्री में सिम कार्ड की होम डिलीवरी भी ऑफर कर रही है। ऐसे में जियो का नया सिम कार्ड खरीदने और उसे एक्टिवेट करना बेहद आसान हो जाएगा।
Reliance Jio की यह नई सर्विस Android और iOS दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हैं। यूजर्स को अपने फोन में My Jio ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद उन्हें ऐप में iActivate का बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर क्लिक या टैप करने के बाद नए सिम कार्ड खरीदने से लेकर एक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।
Image Source : FILEJio iActivate
Jio iActivate सर्विस कैसे करें यूज
सबसे पहले My Jio ऐप ओपन करें।
Image Source : FILEJio iActivate
अब होम पेज पर नीचे की तरफ बने iActivate वाले बैनर पर टैप करें।
Image Source : FILEJio iActivate
यह आपको सिम कार्ड खरीदने और फ्री होम डिलीवरी वाले पेज पर रिडायरेक्ट करेगा।
Image Source : FILEJio iActivate
वहां जाकर आप अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें।
Image Source : FILEJio iActivate
इसके बाद आपको जियो का नया नंबर चुनना होगा।
Image Source : FILEJio iActivate
नंबर का चुनाव करने के बाद होम डिलीवरी करने के लिए अड्रेस दर्ज करना होगा।
ऐसा करने के कुछ घंटों के बाद आपके घर पर Jio का नया सिम कार्ड मिल जाएगा।
जियो का सिम डिलीवरी करने वाला एजेंट आपको iActivate के जरिए सिम कार्ड एक्टिवेट करने के बारे में समझाएगा।
ध्यान रहे जियो के सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और बायोमैट्रिक डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसके बाद ही आपका नया सिम कार्ड एक्टिवेट हो सकेगा। जियो की यह सर्विस फिजिकल सिम डिलीवरी के साथ-साथ eSIM खरीदने और उसे एक्टिवेट करने के लिए है। आप चाहें तो अपने जियो नंबर का eSIM जेनरेट करके उसे एक्टिवेट भी कर सकते हैं। हालांकि, उसके लिए भी आपको डॉक्यूमेंट्स और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
यह भी पढ़ें - CCTV कैमरा बन जाएगा कबाड़, खरीदते समय न करें ये 5 गलतियां