A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Instagram में कर लें यह खास सेटिंग, कोई भी नहीं कर पाएगा हैक

Instagram में कर लें यह खास सेटिंग, कोई भी नहीं कर पाएगा हैक

Instagram अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आपको अपने ऐप में कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी होती है। साथ ही, आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट पर कब और किसने किस डिवाइस पर एक्सेस किया है। यह खास सेटिंग्स आपके अकाउंट को हैक होने से बचा सकता है।

Instagram- India TV Hindi Image Source : FILE Instagram

Instagram फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की पूरी दुनिया में लाखों यूजर्स हैं। युवाओं के बीच यह ऐप काफी लोकप्रिय है। Meta के इस ऐप में यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। साथ ही, अपने दोस्तों और जानने वालों से निजी बातें भी करते हैं। इस ऐप में कई ऐसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में कई यूजर्स को नहीं पता होता है। हम आपको इसके एक ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फीचर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचाएगा।

Instagram में कर लें ये सेटिंग्स

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप को ओपन करना होगा।
  • फिर आप नीचे दाहिने तरफ बने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए तीन लाइन्स पर टैप करना होगा।
  • फिर आप यहां नीचे स्क्रॉल करके Account Centre पर टैप करें।
  • अगले पेज में आपको Password and Security का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां आपको पहले Where you're logged in का ऑप्शन मिलेगा।
  • अगले पेज पर आपको अपने Facebook और Instagram अकाउंट कहां और किस डिवाइस में लॉग-इन है वो दिख जाएगी।
  • जिस डिवाइस को आप नहीं पहचान पा रहे हैं उसमें से अपने अकाउंट को लॉग-आउट कर लें।
  • इस तरह से आप अपने instagram अकाउंट को हैक होने से बचा सकेंगे।
  • इसके बाद बैक जाएं और Two Factor Authentication को ऑन कर लें।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद बिना लॉग-इन कोड यानी OTP के आप अपने Instagram अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं।

Image Source : FILEInstagram Tips

Two Factor Authentication क्यों है जरूरी?

किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने या फिर अनऑथोराइज्ड एक्सेस से बचाने के लिए आपको यह सेटिंग ऑन करना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसके ऑन होने के बाद अगर किसी ने गलती से भी आपका सोशल मीडिया अकाउंट कहीं लॉग-इन करने की कोशिश की तो लॉग-इन नहीं हो पाएगा। लॉग-इन करते समय लॉग-इन कोड या OTP आपके उस नंबर पर मिलेगा, जो आपने सेट किया होगा। बिना कोड के आपके अकाउंट का एक्सेस संभव नहीं हो पाएगा।