टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है। लाखों लोग न जाने दिन में कितने बारे गूगल का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट ने हमारी जिंदगी के कई कठिन कामों का बेहद आसान बना दिया है। हालांकि इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से हैकिंग और फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं ऐसे हमें बेहद सावधानी से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
गूगल हमारी हर एक एक्टिविट को ट्रैक करता है। इसलिए अगर आप गूगल में बैकिंग, ईमेल, ऑनलाइन पेमेंट जैसे काम करते हैं तो आपको अपने गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। गूगल पर आपकी ब्राउजिंग पूरी तरह से सेफ रहे इसके लिए कंपनी कई तरह के सेफ्टी फीचर्स देती है।
आपको बता दें कि गूगल अपने यूजर्स को Google Safety Check की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप अपने पूरे सिस्टम को बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट कितना सिक्योर या फिर कंप्रोमाइज्ड है। गूगल के इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन और वेब दोनों ही जगह कर सकते हैं।
Google Safety Check फोन में ऐसे करें इस्तेमाल-
- अकाउंट की सिक्योरिटी को चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Chrome ब्राउजर को ओपन करें
- अब आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे लेकिन आपको स्क्रॉल डाउन करके Safety Check के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब आपको बॉटम साइट पर बने चेक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- चेक नाउ के बटन पर क्लिक करते ही आपके गूगल अकाउंट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
- स्कैनिंग के बाद सिक्योर और कॉम्प्रोमाइज्ड मेल आईडी या फिर पॉसवर्ड दिखाई देने लगेंगे।
- इस प्रॉसेस के बाद आप पता लगा सकेंगे कि आपका गूगल अकाउंट कितना सिक्योर हैं।
यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत में इस दिन होगा लॉन्च