A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Gmail के Emails को हिंदी में कर सकते हैं ट्रांसलेट, ये है सबसे आसान तरीका

Gmail के Emails को हिंदी में कर सकते हैं ट्रांसलेट, ये है सबसे आसान तरीका

अगर आप गूगल में जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि जीमेल में आने वाली ईमेल्स को आसानी से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने अपने यूजर्स के लिए जीमेल में इन ऐप ट्रांसलेट फीचर उपलब्ध कराया है। इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड, वेब और आईओएस तीनों ही यूजर्स कर सकते हैं।

Gmail, Email, How to translate emails on Gmail, Gamil in Hindi, Emails in Hindi, How to translate en- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आप आसानी से ईमेल्स को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

गूगल का नाम दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल है। टेक की दुनिया से वास्ता रखने वाला हर शख्स ने गूगल के क्रोम ब्राउजर का कभी न कभी इस्तेमाल किया होगा। गूगल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सिर्फ क्रोम ही नहीं बल्कि यूट्यूब, जीमेल, ट्रांसलेशन, गूगल मीट, गूगल मैप्स जैसे कई सारे ऐप्स भी प्रवाइड करता है जिनका डेली रूटीन में बहुत अधिक उपयोग है। गूगल अपने यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स भी प्रवाइड कराता है जिनसे कई कठिन काम आसान हो जाते हैं। ऐसा ही एक फीचर है ई-मेल्स ट्रांसलेशन का। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

दरअसल गूगल अपने जीमेल ऐप में कई सारे बेहतरीन फीचर्स देता है जिससे हम आसानी से अपना काम कर सकें। लेकिन ज्यादातर लोग जीमेल में मिलने वाले खास फीचर्स को नहीं जानते। जीमेल में ऐसा ही एक फीचर है इन ऐप लैंग्वेज ट्रांसेलट करने का। इसमें आप किसी भी एक ईमेल को उस भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं जिसमें आप पढ़ना चाहते हैं। 

फीचर का ये लोग कर सकते हैं इस्तेमाल

जीमेल के  इन ऐप लैंग्वेज ट्रांसेलेशन फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी मेल को अपनी भाषा में बदल सकते हैं। गूगल ने यह फीचर एंड्ऱ़ॉयड, आईओएस और वेब तीनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। बता दें कि गूगल की तरफ से कुछ समय पहले ही इस फीचर को रोलआउट किया गया है। इससे पहले यह फीचर सिर्फ जीमेल वेब यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते थे। आप इस फीचर की मदद से प्राप्त हुए मेल को करीब 100 अलग अलग भाषाओं में कुछ ही सेकंड में ट्रांसलेट कर सकते हैं। 

Gmail App पर इंग्लिश मेल को हिंदी में इस तरह से करें ट्रांसलेट

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Gmail ऐप पर विजिट करना होगा।

अब आपको उस मेल को ओपन करना होगा जिसे आप अपनी भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं।  

अब आपको मेल के टॉप-कॉर्नर पर 3 डॉट्स दिखाई देंगे इन पर क्लिक करें।

यहां आपको ट्रांसलेशन का आप्शन मिल जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image Source : IndiaTVईमेल्स को इस तरह से दूसरी भाषा में करें ट्रांसलेट।

अब आपको एक सेटिंग का आईकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।  

सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे आप उस भाषा का चुनाव कर सकते हैं जिसमें ईमेल ट्रांसलेट करना है। 

Image Source : फाइल फोटोआसान स्टेप्स में ईमेल्स होंगे ट्रांसलेट

आप जैसे ही इंग्लिश टू हिंदी को सेलेक्ट करेंगे आपका मेल आसानी से ट्रांसलेट हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Android स्मार्टफोन में अब iPhone के मैसेज नहीं होंगे ट्रांसफर, जानें क्या है वजह?