A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स iPhone में बिना किसी बटन के भी ले सकते हैं Screenshot, बैक पैनल में करना होगा क्लिक, जानें प्रॉसेस

iPhone में बिना किसी बटन के भी ले सकते हैं Screenshot, बैक पैनल में करना होगा क्लिक, जानें प्रॉसेस

आईफोन में एंड्रॉयड की तरह टॉगल बार या फिर ट्रिपल फिंगर जैसा कोई भी फीचर स्क्रीनशॉट के लिए नहीं दिया जाता। हालांकि आईफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है जिससे आप बेहद आसानी से सिर्फ दो क्लिक में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Apple Iphone, tech tips, Tech tips and tricks, How to Take Screenshot in iphone- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आप आईफोन में एंड्रॉयड से ज्यादा बेहद आसान तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

iphone Screenshot shortcut: स्मार्टफोन यूज करते समय कई बार हमें स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत होती है। जब भी हमें कोई ऐसा कंटेंट नजर आता है जो हमें लगता है कि इसकी फ्यूचर में जरूरत पड़ सकती है तो हम तुरंत स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तो आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं लेकिन आईफोन यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेने के लिए काफी परेशानी होती है। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर काफी काम की होने वाली है क्योंकि हम एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसको जानने के बाद आप यही बोलेंगे कि ये तो एंड्रॉयड से भी आसान है। 

दरअसल आईफोन में एंड्रॉयड की तरह टॉगल बार या फिर ट्रिपल फिंगर जैसा कोई भी फीचर स्क्रीनशॉट के लिए नहीं दिया जाता। आईफोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए नॉर्मली यूजर्स को वॉल्यूम डाउन बटन और पॉवर बटन को एक साथ प्रेस करना पड़ता है। कई जगहों पर यह काफी इरीटेटिंग लगने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एप्पल स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक फीचर देता जो एंड्रॉयड से भी ज्यादा आसान है। आप सिर्फ एक फिंगर से डबल टैप करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। 

iPhone में इस तरह से इनेबल करें Double Tap Screenshot ऑप्शन

Step 1-  सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं Step 2- अब नीचे स्क्रॉल करके Accessibility के ऑप्शन को क्लिक करें।  Step 3- Accessibility में आपको Pysical And Motor ऑप्शन में Touch का ऑप्शन मिलेगा। इसके क्लिक करें Step 4- अब आपको नए पेज में सबसे नीचे की तरफ Back Tap का ऑप्शन मिलेगा, इसे क्लिक करें।  Step 5- Back Tap में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको Double Tap में क्लिक करना होगा।  Step 6- डबल टैप में आपको Screenshot को सेलेक्ट करके होम स्क्रीन पर आ जाना है।  Step 7- अब आप आईफोन के बैक पैनल पर कैमरे के आसपास कहीं भी एक फिंगर से डबल टैप करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 'Made in India' होगा iPhone 15, कंपनी ने भारत में शुरू किया प्रोडक्शन, जल्द शुरू होगी डिलीवरी