नए साल पर कैसे भेजें Happy New Year 2025 वाले WhatsApp Stickers? जानें आसान स्टेप्स
WhatsApp Stickers: नए साल के मौके पर आप अपने चाहने वालों को Happy New Year 2025 वाले नए स्टीकर्स भेजकर विश कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद के स्टीकर भी क्रिएट कर सकते हैं।
2024 का आखिरी दिन है और आधी रात से नया साल यानी 2025 शुरू हो जाएगा। नए साल के मौके पर हम अपने चाहने वालों को नए-नए तरीकों से विश करते हैं। कुछ साल पहले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने स्टीकर फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद के स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं और अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं। वाट्सऐप स्टीकर फीचर काफी लोकप्रिय है और दुनियाभर के करोड़ों वाट्सऐप यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं। हम आपको Happy New Year 2025 वाले स्टीकर भेजने के आसान तरीके के बारे में बताने वाले हैं।
WhatsApp स्टीकर्स को आप दो तरीके से भेज सकते हैं। मेटा के लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में कई स्टीकर्स इन-बिल्ट दिए होते हैं, जिन्हें आप बस एक टैप में अपने दोस्तों और चाहने वालों को भेज सकते हैं। हालांकि, इन-बिल्ट वाट्सऐप स्टीकर्स सीमित होते हैं। ऐसे में आपको स्टीकर भेजने के लिए कम ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, आप गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी वाट्सऐप स्टीकर पैक्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के पैक को डाउनलोड करके अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।
WhatsApp Sticker पैक
- Happy New Year 2025 के वाट्सऐप स्टीकर्स पैक को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सर्च टैब में जाकर Happy New Year 2025 में वाट्सऐप स्टीकर पैक टाइप करें।
- आपको कई वाट्सऐप स्टीकर पैक के ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के वाट्सऐप स्टीकर पैक को फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp Sticker कैसे भेजें?
- वाट्सऐप पर स्टीकर भेजने के लिए आपको सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के मैसेज वाले टैब में जाना होगा।
- यहां आपको चैट विंडो में बाईं तरफ स्टीकर का आइकन मिलेगा। इस पर टैप करें और दिए गए ऑप्शन में से सबसे दाईं ओर स्टीकर वाले आइकन पर टैप करें।
- इस पेज पर आपको अपना कस्टम स्टीकर क्रिएट करने और पहले से प्री-इंस्टॉल्ड स्टीकर्स दिख जाएंगे।
- अगर, आप स्टीकर क्रिएट करना चाहते हैं तो Create बटन पर टैप करें या फिर प्री-इस्टॉल्ड स्टीकर्स को चुन लें।
- नीचे आपको दाहिने तरफ + का आइकन मिलेगा, जिस पर टैप करके आप My Stickers वाले ऑप्शन पर टैप करके गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड स्टीकर पैक्स को चुन सकेंगे।
- स्टीकर चुनने के बाद आप उसे अपने चाहने वाले दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को भेज सकेंगे।
यह भी पढ़ें - iPhone SE 4 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, 2025 में Apple देगा बड़ा झटका!