मरने के बाद भी आपके Facebook, Instagram की डिटेल रहेगी Safe, बस करना होगा यह काम
Facebook और Instagram पर मौजूद आपकी निजी जानकारियां हमेशा सुरक्षित रहेगी। इसके लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आसान सेटिंग्स को फॉलो करना होगा। मेटा ने इसके लिए खास फीचर दिया है।
How to Secure your Facebook, Instagram details: क्या आपने कभी सोचा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद आपकी निजी जानकारियां मरने के बाद कैसे सुरक्षित रहेगी? कैसे आपकी डिजिटल लीगेसी को कोई दुरुपयोग नहीं कर पाएगा? आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद अपनी निजी जानकारियों को सुरक्षित रख सकते हैं। मेटा के इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं, लेकिन उनकी निजी जानकारियों को मेटा सुरक्षित रखता है।
फेसबुक या इंस्टाग्राम को अपने आप नहीं पता चलेगा कि किसी यूजर की मृत्यु हो गई है। अगर, आपको किसी के अकाउंट को मरने के बाद डिलीट करना है या फिर मेमोरियल अकाउंट बनाना है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। फेसबुक या इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को तब तक डिएक्टिवेट या डिलीट नहीं करेगा, जब तक की आपके लिए कोई और इसके लिए रिक्वेस्ट न करे। फेसबुक के मेमोरलाइज्ड प्रोफाइल में आपके नाम के साथ Remembering लिखा आएगा। आपको फ्रेंड्स आपके साथ की मेमोरीज को आपके प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं।
कैसे सेट करें मेमोरियलाइजेशन प्रिफरेंस?
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाना होगा।
इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और सेटिंग्स एंड प्रिवेसी पर टैप करें।
फिर आपको सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
यहां आपको अकाउंट सेंटर दिखेगा। इस पर टैप करके पर्सनल डिटेल्स में जाएं।
यहां अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल में जाकर मेमोरियलाइजेशन पर टैप करें।
फिर मेमोरियलाइज अकाउंट या डिलीट ऑफ्टर डेथ पर टैप करें।
फिर नेक्स्ट पर जाकर कंफर्म कर दें।
ध्यान रहे किसी भी यूजर के अकाउंट के लिए मेमोरियलाइज्ड या फिर डिलीट ऑफ्टर वाला डेथ ऑप्शन चुनने के बाद उसे रिवोक नहीं किया जा सकेगा। वो अकाउंट हमेशा के लिए या तो मेमोरियल अकाउंट में कन्वर्ट हो जाएगा या फिर हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - BSNL ने लॉन्च किया 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, डेली 2 रुपये के खर्चे में सिम रहेगा एक्टिव