A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स बारिश में ईयरबड्स और हेडफोन्स को बर्बाद होने से बचाना है तो तुरंत कर लें ये जुगाड़

बारिश में ईयरबड्स और हेडफोन्स को बर्बाद होने से बचाना है तो तुरंत कर लें ये जुगाड़

बारिश के मौसम में खुद के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही की वजह से ये गैजेट्स भीग सकते हैं और इससे हमारा नुकसान भी हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे हेडफोन, टैबलेट और ईयरबड्स को सेफ रख सकते हैं।

Headphones rain Safety tips, Earbuds in rain, Earbuds in monsoon, gadgets safety tips, tech News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो हमारी लापरवाही की वजह से महंगे प्रोडक्ट पल भर में बर्बाद हो सकते हैं।

बारिश के मौसम में जब भी बाहर निकलना होता है तो हर चीज का ध्यान रखना होता है। खासतौर से इस मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की ज्यादा केयर करनी होती है। क्योंकि हमारी थोड़ी से लापरवाही हमारा पूरा पैसा बर्बाद कर सकती है। अगर आप लैपटॉप, स्मार्टफोन, पॉवर बैंक या फिर ईयरबड्स लेकर चलते हैं तो विशेष ध्यान देने की जरूरत है। लैपटॉप या स्मार्टफोन तो हमारे बैग में रहते हैं लेकिन ईयरबड्स हमारे कानों में लगे होते हैं इस वजह से पानी पड़ने पर ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं।

अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो ईयरबड्स लगाकर बाहर निकलते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप बरसात के मौसम में अपने ईयरबड्स और हेडफोन को सुरक्षित रख सकते हैं। 

- सबसे पहले तो आपको बारिश होने पर अपने ईयरबड्स या फिर हेडफोन को उतार कर उन्हें ठीक से बैक में रख देना चाहिए।

- बारिश के पानी से ईयरबड्स को बचाने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का सिलिकॉन कवर खरीद लेना चाहिए। सिलिकॉन कवर ईयरबड्स अच्छी तरह से कवर कर लेते हैं जिससे पानी पहुंचने की गुंजाइश पूरी तरह से खत्म हो जाती है। सिलिकॉन कवर को आप ऑफलाइन मार्केट या फिर ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। 

- अगर आप हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए ऑप वॉटरप्रूफ केस खरीद सकते हैं। इसके साथ ही जब आप ईयर बड्स या फिर हेडफोन खरीदें तो इसकी आईपी रेटिंग को जरूर चेक कर लें। 

- अगर आप टैबलेट लेकर चल रहे हैं तो बारिश के मौसम में इसके लिए एक वॉटर प्रूफ कवर जरूर ले लें। टैबलेट के लिए कवर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे कवर खरीदे जो चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक को भी कवर करे। कई बार पोर्ट से पानी डिवाइस के अंदर चला जाता है। 

- अगर सभी सेफ्टी के बावजूद आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भीग जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि जब तक वह सूख न जाए उन्हें चलाने की कोशिश न करें। अगर गैजेट गीला है तो इसे ऑन करने से डिवाइस के इंटरनल पार्ट में शार्ट शर्किट हो सकता है जिससे गैजेट्स डैमेज हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Air Conditioner से आ रहे हैं पानी के छींटे तो इसे सामान्य न समझें, बर्बाद हो सकता है आपका AC