सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सेलेब्स और बिजनेसमैन की AI तस्वीर कैसे बनती है? जानें तरीका
AI Pictures: अगर आप एआई तस्वीर बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कितनी AI तस्वीर वायरल हो रही हैं।
How to Make AI Pictures: AI अब हर किसी के डेली लाइफ का हिस्सा बनता जा रहा है। असाइनमेंट में सहायता मांगने से लेकर यात्राओं की योजना बनाने और व्यंजनों के बारे में पूछने तक, जेनरेटिव एआई लोगों को उनके काम को आसान बनाने और समय बचाने में मदद करता है। ऐसा एक एआई टूल है जो लोगों फोटो तैयार करता है। आए दिन आप सोशल मीडिया पर देखते होंगे कि एलन मस्क की बचपन की तस्वीर, अगर वह गरीब होते तो कैसे दिखते? भारतीय सेलिब्रिटिज की भी ऐसी कई तस्वीरें आई हैं, उसे भी AI से तैयार किया गया है। इस कार्य को जिस ऐप कि मदद से किया जा रहा है उसका नाम है बिंग इमेज क्रिएटर। माइक्रोसॉफ्ट का इमेज क्रिएटर एक AI-बेस्ड सिस्टम है जो ब्राउजर में पहले से जुड़ा हुआ है, जो OpenAI के DALL-E इमेज जनरेटर द्वारा संचालित है। आइए समझते हैं कि यह कैसे काम करता है?
ऐसे बनाएं माइक्रोसॉफ्ट बिंग इमेज क्रिएटर से एआई तस्वीर
- ब्राउजर खोलें और वेबसाइट (bing.com/images/) पर जाएं।
- वेबपेज पर 'क्रिएट इमेज' बटन ढूंढें और क्लिक करें।
- आगे बढ़ने के लिए आपको एक Microsoft अकाउंट की आवश्यकता होगी।
- यदि आपके पास अकाउंट पहले से लॉगइन नहीं है, तो साइन इन करें। या एक नया अकाउंट बनाएं।
- उसके बाद आप अपनी पसंद की तस्वीर बनाने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे सर्च बार में टाइप कर इनपुट दें।
- आपके सामने कुछ तस्वीर बनकर आ जाएगी।
- आप जितना बेहतर इनपुट डालेंगे उतनी अच्छी तस्वीर बनकर सामने आएगी।
तेजी से बढ़ रहा AI का मार्केट
चैटजीपीटी की सफलता के बाद गूगल और एप्पल ऐप स्टोर पर 'ए आई चैटबॉट' या 'एआई चैट' शब्द वाले ऐप की इस साल पहली तिमाही में 1,480 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई है। एनालिटिक्स फर्म एपटॉपिया के मुताबिक, इस साल (मार्च तक) ऐसे 158 ऐप स्टोर पर आ चुके हैं। पहली तिमाही में एआई चैटबॉट ऐप्स के डाउनलोड में 1,506 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इन-ऐप खरीदारी (आईएपी) राजस्व में साल-दर-साल 4,184 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
ये भी पढ़ें: पुराने लैपटॉप में गोली की स्पीड से होगा काम, बस ब्राउजर में कर लें ये सेटिंग