A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स आपका आधार कार्ड रहेगा पूरी तरह Safe, घर बैठे ऐसे लगाएं 'ताला'

आपका आधार कार्ड रहेगा पूरी तरह Safe, घर बैठे ऐसे लगाएं 'ताला'

How to lock your aadhaar card: आधार कार्ड हमारे लिए आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। ऐसे में इसके मिसयूज होने का भी खतरा रहता है। आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट से लेकर सरकार के सभी योजना लिंक होते हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए इसके बायोमैट्रिक पर लॉक लगाना पड़ता है।

Aadhaar Card Lock- India TV Hindi Image Source : FILE How to lock your aadhaar card

Aadhaar कार्ड आज हमारी जरूरत बन गया है और आइडेंटिटी बन गया है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर पासपोर्ट बनाने या फिर अन्य किसी सरकारी काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। अगर, आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो जाए तो आप बुरी तरह से कानूनी झमेलों में फंस सकते हैं। ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है, ताकि गलती से भी अगर यह किसी के हाथ लग भी गया तो उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

आम तौर पर हम बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए, नया सिम कार्ड खरीदने के लिए, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने आदि के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत KYC (नो योर कस्टमर) डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं, लेकिन कभी-कभी बैंक, इंश्योरेंस या फिर मार्केटिंग एजेंट इनका दुरुपयोग कर लेते हैं और आपके साथ साइबर फ्रॉड या बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाएं हो जाती हैं।

आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI का कहना है कि कभी भी अपना आधार कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें। अगर, आपने गलती से शेयर कर भी दिया तो आप अपने कार्ड को लॉक कर सकते हैं यानी ताला लगा सकते हैं, ताकि इसका मिसयूज न किया जा सके। हम आपको इसके लिए आसान स्टेप बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकेंगे।

Aadhaar Card पर ऐसे लगाएं ताला

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा।

यहां जाकर आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें और अगले पेज पर जाएं।

Image Source : FILEHow to lock your aadhaar card

फिर आपके पास UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। वहां नीचे स्क्रॉल करने पर Aadhaar Services का ऑप्शन मिलेगा।

यहां नीचे की तरफ Lock/Unlock Biometrics दिखाई देगा।

Image Source : FILEHow to lock your aadhaar card

इस पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।

यहां आपको आधार कार्ड लॉक करने के स्टेप्स मिलेंगे।

इससे पहले की आप अगले स्टेप पर जाएं आपको अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करना होगा।

इसके लिए इस वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID पर जाएं और अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करें या फिर रिट्रीव करें।

Image Source : FILEHow to lock your aadhaar card

आपको यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद जेनरेट पर क्लिक या टैप करना होगा।

आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा उसे दर्ज करें और वर्चुअल आईडी जेनरेट करें।

Image Source : FILEHow to lock your aadhaar card

अब आप आधार कार्ड लॉक/अनलॉक करने वाले पेज पर जाएं।

यहां आपको Lock और Unlock आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा।

Image Source : FILEHow to lock your aadhaar card

कार्ड को लॉक करने के लिए लॉक को सेलेक्ट करें और दी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपने आधार कार्ड को लॉक करके सुरक्षित कर सकते हैं।