जब से जियो, एयरटेल और वीआई तीनों प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए, तब से मोबाइल यूजर्स सस्ते प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ लोगों का तेजी से इंट्रेस्ट बढ़ रहा है। जियो, एयरटेल के रिचार्ज महंगे होने के बाद से हजारों की संख्या में लोग BSNL का हाथ थाम चुके हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर को BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं या नया सिम लेना चाहते हैं तो पहले जान लें कि आपके क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क है या नहीं।
आपको बता दें कि BSNL के पास इस समय सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। ऐसे में लाखों करोड़ों यूजर्स जेब का बोझ कम करने के लिए BSNL की तरफ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। BSNL के पास भले ही सस्ते प्लान्स हों लेकिन कंपनी कहीं न कहीं नेटवर्क में मामले में थोड़ा कमजोर है। इसलिए सस्ते प्लान के चक्कर में कहीं आप बड़ी गलती न कर बैठें। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने क्षेत्र में BSNL के नेटवर्क को चेक कर सकते हैं।
BSNL ने अपने ग्राहकों को खुद ही नेटवर्क चेक करने के आसान तरीके बताए हैं। आप सिर्फ एक मिनट के अंदर अपने शहर और क्षेत्र में नेटवर्क की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
BSNL सेल्फ सर्विस पोर्टल की मदद से
नेटवर्क चेक करने के लिए आपको BSNL के सेल्फ सर्विस पोर्टल https://selfcare.bsnl.co.in/) पर विजिट करना होगा। अब आपको Network Coverage के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने शहर का पिन कोड डालना होगा। पिन कोड डालने के बाद आपको सबमिट करना होगा और फिर डिस्प्ले में आपको BSNL का नेटवर्क करवेज दिखाई पड़ जाएगा।
My BSNL App की मदद से
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में My BSNL App डाउनलोड करें।
अब आपको ऐप में “Network Coverage” विकल्प को सेलेक्ट करें।
अपने शहर का पिन कोड डालें और “Check Coverage” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब आपको अपने शहर और आपके एरिया का BSNL नेटवर्क दिखाई पड़ जाएगा।
BSNL ग्राहक सेवा की लें मदद
अगर आप ऊपर बताए गए ऑप्शन नहीं पसंद आते तो आप BSNL ग्राहक सेवा (1800-180-1500) पर कॉल करके भी अपने शहर और उस क्षेत्र पर बीएसएनएल का नेटवर्क चेक कर सकते हैं जहां रहते हैं। ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपको नेटवर्क उपलब्धता की पूरी जानकारी दे देंगे।
BSNL Store को करें विजिट
कस्टमर केयर को कॉल करने के अलावा आप नजदीकी BSNL स्टोर पर जाकर भी अपने शहर और अपने क्षेत्र के BSNL नेटवर्क और उसकी कनेक्टिविटी क्षमता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इन तरीकों से आपको यह मालूम हो जाएगा कि आपको BSNL का सिम लेना चाहिए या नहीं।
यह भी पढ़ें- Airtel के 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को बड़ी राहत, कंपनी ने पेश किए 3 सस्ते रिचार्ज प्लान्स