How to convert 4G Network to 5G: इंटरनेट की दुनिया में अब 4G पुराने जमाने की बात हो गई है। अब तो 5G की चर्चा हो रही है और हर कोई 5G स्मार्टफोन खरीद रहा है। देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) तेजी से देश के अलग-अलग शहरों में 5G सर्विस को पहुंचा रही हैं। अब तक दोनों कंपनियों ने हजारों शहरों और गांवों में 5G सर्विस को लाइव कर दिया है लेकन, कई लोग ऐसे भी हैं जो अब भी 4G नेटवर्क पर काम कर रहे हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि उनके फोन में 5G नेटवर्क आता भी है या नहीं।
5G टेक्नोलॉजी इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव है। इसमें काफी तेज इंटरनेट सर्विस मिलती है जिससे कई बड़े काम आसानी से हो जाते हैं। आपको बता दें कि कई फोन्स 4G सर्विस के साथ-साथ 5G सर्विस को भी सपोर्ट करते हैं और इस बात का आप बेहद आसानी से पता कर सकते हैं। आप एक क्लिक में अपने मोबाइल फोन के 4G नेटवर्क को 5G में बदल सकते हैं। 5G में बदलने के बाद आप आसानी से फरारी कॉर जैसे तेज इंटरनेट स्पीड अपने मोबाइल में पा सकते हैं।
आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं इसको आप खुद से चेक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 4G को 5G में बदल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाना होगा।
- अब आपको मोबाइल नेटवर्क या फिर कनेक्शन के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब यहां पर आपको अपने फोन की दोनों सिम के ऑप्शन मिलेंगे।
- अब आपको उस सिम को सेलेक्ट करना है जिसे आप 4G से 5G में बदलना चाहते हैं।
- अब आपको यहां पर Preferred Network type में जाना होगा।
- अब आपको यहां 2G/3G/4G/LTE/VoLTE/5G लिखा हुआ मिल जाएगा।
अगर इसमें 5G लिखा हुआ है तो समझ जाइए कि आपका फोन 5G है और अगर नहीं लिखा हुआ है तो मतलब आपको फोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Jio Air Fiber से बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया, MB नहीं GB में मिलेगी स्पीड, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स