A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स अपने पुराने फोन में कर लें ये सेटिंग्स, झट में बढ़ जाएगी स्पीड

अपने पुराने फोन में कर लें ये सेटिंग्स, झट में बढ़ जाएगी स्पीड

Android Smartphone Tips: अगर, आपका भी पुराना स्मार्टफोन काफी धीमा हो गया है, तो आपको उसे फास्ट बनाने के लिए कुछ बेसिक स्टेप्स फॉलो करने होंगे। स्मार्टफोन में यह सेटिंग्स कर देने से आपका पुराना फोन भी तेज चलने लगेगा।

Google Safe Mode- India TV Hindi Image Source : FILE Google Safe Mode

Android Smartphone Tips: कई एंड्रॉइड यूजर्स की यह शिकायत रहती है कि उनका फोन पुराना होते ही धीमा हो गया है यानी अब फोन के ऐप्स और फंक्शन स्लो हो गए हैं। यूजर्स को कई बार यह दिक्कत फोन की स्टोरेज फुल होने या फिर फोन अपडेट नहीं करने की वजह से आती है। इसके अलावा फोन में इंस्टॉल हुआ कोई मेलवेयर वाला ऐप उसके फंक्शन को स्लो कर होता है। एक आम यूजर को इतनी तकनीकी बातें पता नहीं होती है और वो इसकी वजह से परेशान रहते हैं।

फॉलो करें यह स्टेप

अगर, आपको भी लगता है कि आप जिस स्मार्टफोन को यूज कर रहे हैं, वो स्लो हो गया है तो आपको Google द्वारा बताए गए कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके बाद Storage ऑप्शन में जाएं और वहां Apps पर टैप करके फोन में इंस्टॉल हुए सभी ऐप्स की लिस्ट देख सकते हैं।
  • यहां आपको सबसे ज्यादा स्पेस लेने वाले ऐप्स से लेकर सबसे कम स्पेस लेने वाले ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी।
  • जो ऐप्स ज्यादा स्पेस ले रहे हैं उनके Cache को क्लियर करना होगा।

ऐप्स का कैशे क्लियर करने के बाद फोन की RAM पर पड़ने वाला लोड कम हो जाएगा और फोन पहले की तरह फास्ट चलने लगता है। अगर, ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद भी आपका फोन तेज नहीं चलता है, तो आपको अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके फोन में पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा आपके फोन के लिए ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को ब्रॉडबैंड (Wi-Fi) से कनेक्ट करना होगा।

Safe Mode कैसे करें यूज

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपका फोन धीमा ही है, तो आपको Safe Mode में फोन को यूज करना होगा। 

  • Safe Mode इनेबल करने के लिए आपको अपने फोन के पावर बटन को प्रेश करना होगा।
  • इसके बाद आपको फोन ऑफ करने और रिस्टार्ट करने का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • फिर फोन ऑफ करने वाले ऑप्शन पर लॉन्ग प्रेश करें। 
  • यहां आपको फोन Safe Mode में स्टार्ट करने का विकल्प मिलेगा।

Image Source : FILESafe Mode

Safe Mode में फोन ऑन करने के बाद अगर आपका फोन तेज चलने लगता है, तो इसका मतलब है कि फोन में कोई ऐप है, जो इसे धीमा बना रहा है। फोन को स्वीच ऑफ करें और नॉर्मल मोड में ऑन करें। इसके बाद उन सभी ऐप्स को डिलीट कर दें, जो फोन की स्पीड को प्रभावित कर रहा है। इन सब के बावजूद अगर आपका फोन स्लो चल रहा है, तो Factory Reset ही एक विकल्प बचता है। फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फाइल का बैकअप बना लें। फैक्ट्री रिसेट करने के बाद फोन के सभी पुराने ऐप्स और फाइल्स डिलीट हो जाते हैं।