Google आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है। शायद यह बात कम लोगों को पता है कि आप अपने फोन में जो भी चीजें कर रहे हैं उसकी जानकारी गूगल के पास पहुंच जाती है। खास तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स की अहम जानकारियां गूगल तक पहुंच जाती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो खुद को गूगल की नजरों से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। इसके बाद आपकी जानकारियां गूगल के पास नहीं पहुंचेगी।
गूगल के वेब ब्राउजर Google Chrome का इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स करते हैं। गूगल का यह ब्राउजर आपकी इंटरनेट हिस्ट्री और वेब एक्टिविटी को ट्रैक करता रहता है। अगर, आप चाहते हैं कि आपकी कोई भी एक्टिविटी गूगल के हाथ न लगे तो नीचे दिए गए सेटिंग्स को फॉल करें।
फोन में तुरंत करें ये सेटिंगस
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Chrome ब्राउजर ओपन करें।
इसके बाद ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
Image Source : FILEGoogle Chrome
यहां आपको Settings का ऑप्शन नीचे मिलेगा।
इस पर टैप करें और अगले पेज पर नीचे स्क्रॉल करें।
Site Settings वाले ऑप्शन पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।
Image Source : FILEGoogle Chrome
इस पेज पर नीचे On-device site data का ऑप्शन मिलेगा।
इस पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।
यहां पर इस ऑप्शन को इनेबल या डिसेबल करने के लिए टूगल बटन दिया होगा।
Image Source : FILEGoogle Chrome
अगर, यह इनेबल्ड होगा तो तुरंत इसे ऑफ कर दें।
ऐसा करने से आपके डिवाइस का साइट डेटा गूगल क्रोम के पास नहीं पहुंचेगा।
जिससे आपकी प्राइवेसी बरकरार रहेगी।
Google Chrome यूजर्स के लिए वॉर्निंग
हाल ही में Google Chrome यूजर्स को सरकार की तरफ से एक बार फिर से नई वॉर्निंग जारी की गई है। केन्द्र सरकार की इमरजेंसी सिक्योरिटी विंग इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल के वेब ब्राउजर को लेकर यह हाई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। स्मार्टफोन और लैपटॉप में यूज किए जाने वाले इस वेब ब्राउजर में आई खामी की वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है और बड़ा फ्रॉड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Apple ने यूजर्स की सुन ली! iPhone 17 Pro के डिजाइन में हो सकता है बड़ा अपग्रेड
Latest Tech News