A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Free Aadhaar Update के लिए बचे हैं कुछ दिन, खर्च से बचना है तो जान लें अपडेट का प्रॉसेस

Free Aadhaar Update के लिए बचे हैं कुछ दिन, खर्च से बचना है तो जान लें अपडेट का प्रॉसेस

आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। यह हमारे आइडेंटिटी प्रूफ के साथ साथ बायोमेट्रिक डेटा के लिए भी बहुत जरूरी है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो आपको इसे तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए। अगर आप फ्री में आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दिनों का समय बचा हुआ है।

Aadhaar Update, Tech news hindi, UIDAI, UIDAI Official, aadhaar card, aadhaar card update- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कुछ दिन का ही समय बचा है।

Free Aadhaar Update Last Date: आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। स्कूल में एडमिशन लेना हो, कहीं जॉब करना हो, बैंक में अकाउंट ओपन करवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो। हर जगह आज आधार कार् की जरूरत पड़ती है। अगर आधार कार्ड में हमारी कोई डिटेल गलत हो तो उससे बड़ी परेशानी हो सकती है। अगर आपके आधार कार्ज में किसी तरह की गलती है और आप उसमें सुधार कराना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपके पास फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने का शानदार मौका है। हालाकिं इसके लिए आपके पास बस कुछ दिन ही बचे हुए हैं। 

आपको बता दें कि अगर आप आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके पास 14 सितंबर तक का समय है। अगर आप 14 सितंबर के बाद आधार कार्ड को अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। UIDAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फ्री ऑधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 है। इस तारीख के बाद यूजर्स को 50 रुपये की फीस देनी पड़ेगी। 

सिर्फ ऑनलाइन मोड के लिए है टाइम लिमिट

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है तो आप इसे तुरंत अपडेट करा लें। सरकार की तरफ से भी इसको लेकर लगातार अपील की जा रही है। आपको बता दें कि फ्री में आधार अपडेट की टाइम लिमिट सिर्फ ऑनलाइन मोड के लिए है। यदि आप आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड को अपडेट कराते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना पडे़गा। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन आधार को अपडेट कर सकते हैं। 

इस तरह से आधार कार्ड को करें अपडेट

  1. आधार को अपडेट करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट uidai.gov.in वेबसाइट को विजिट करें।
  2. अब आपको MY Aadhaar सेक्शन पर जाना होगा। 
  3. माय आधार सेक्शन में आपको ड्रॉप  डाउन मेन्यू में 'Update Your Aadhaar' को क्लिक करना होगा। 
  4. अब आपको आधार नंबर, कैप्चा वेरिकेशन कोड एंटर करना होगा जिसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर Send OTP पर क्लिक करना होगा। 
  5. आपके मोबाइल नंबर में UIDAI की तरफ से भेजे गए ओटीपी की मदद से लॉगिन करना होगा। 
  6. अब आपको आपको इस सेक्शन में डेमोग्राफिक डिटेल्स नजर आएंगी। आप इसमें बदलाव कर सकते हैं। 
  7. डिटेल्स में बदलाव करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करने से पहले डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। 
  8. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर अपडेट की रिक्वेस्ट आईडी सेंड कर दी जाएगी। इस आईडी की मदद से आप बाद में स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। 

यह भी पढे़ं- ग्लोबल आउटेज का फिर से शिकार हुआ X (Twitter), हजारों यूजर्स ने की सर्विस डाउन होने की शिकायत