आपको सस्ते स्मार्टफोन क्यों खऱीदने चाहिए, जानिए 5 खास बातें
हर रोज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं। चमचमाती स्क्रीन, हवा से बातें करती प्रोसेसिंग स्पीड औऱ रंगबिरंगे बैक व फ्लिप कवर सारे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं, मानो
Manoj Sharma Jan 13, 2016, 22:44:11 IST
हर रोज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं। चमचमाती स्क्रीन, हवा से बातें करती प्रोसेसिंग स्पीड औऱ रंगबिरंगे बैक व फ्लिप कवर सारे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं, मानो नेशनल इंपोर्टेंस की कोई बात हो। ऐसा लगता है कि भारत में स्मार्टफोन का युग आ गया है। लेकिन इन सबके बीच एक तबका ऐसा भी है, जो आई-फोन औऱ सैंमसंग गैलेक्सी एस 6 जैसे महंगे स्मार्टफोन खरीद नहीं सकता, तो उन्हें क्या करना चाहिए।
हम आपको बताते हैं कि आपको सस्ते स्मार्टफोन क्यों खरीदने चाहिए?
- बेहतर बैटरी बैकअप – सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने की सबसे बड़ी वजह है उसका बेहतर बैटरी बैकअप। आई-फोन या महंगे स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लगभग सभी लोग इन फोन्स को लगातार चलाने के लिए पॉवर बैंक साथ रखते हैं। सस्ते फोन्स की स्क्रीन छोटी होती है, तो ऐसे फोन्स को बहुत ज़्यादा बैटरी बैकअप की उतनी ज़रूरत भी नहीं होती।
- फोन साइज़ में छोटे होते हैं - छोटा साइज होने की वजह से कमी कीमत के फोन को आप आसानी से जेब में रख सकते हैं। इसके अलावा फोन को एक हाथ से मैनेज किया जा सकता है।
- एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं – आई-फोन जैसे महंगे फोन में आप माइक्रो सिम कार्ड लगाकर स्टोरेज नहीं बढ़ा सकते। ज़्यादा इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है। इसके विपरीत सस्ते फोन में माइक्रो सिम कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है।
- टूट जाए या पानी में भीगकर खराब हो जाए, तो नुकसान कम होता है – सस्ते फोन टूट जाएं या खराब हो जाएं, तो कीमत कम होने की वजह से आपको उतनी परेशानी नहीं होती, जितनी कि आई-फोन या सैमसंग गैलेक्सी एस 6 जैसे महंगे फोन के खराब हो जाने पर होगी।
- पुरानी सिम ही काम करती है – सस्ते फोन में नई माइक्रो या नैनो सिम लगाने की ज़रूरत नहीं होती, क्योंकि उनमें पुरानी सिम काम करती है।ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: 5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम
5.5 इंच स्क्रीन वाले 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम
Lenevo Fab Plus: सुपर बिग स्क्रीन, 13 MP कैमरा औऱ हाईटेक फीचर्स, जानिए