hacking
4. अगर आपका कम्प्यूटर वायरलैस है साथ-ही-साथ उसमें कोई एंटीवायरस नहीं डला हुआ है और आपका कम्प्यूटर आपके अलावा कोई और भी इस्तेमाल कर रहा है तो आपका ई-मेल अकाउंट खतरे में हो सकता है। सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर में www.avast.com से एंटीवायरस डाउनलोड करें। बिना एंटीवायरस के कोई भी आपके कम्प्यूटर को हैक कर सकता है।
5. अगर आप समय-समय पर अपने ई-मेल का पारवर्ड बदलते हैं तो आपका ई-मेल हैक होने से बच सकता है।