A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स चाहिए 2G के नेटवर्क में 3G की स्पीड, तो अपनाएं ये ट्रिक

चाहिए 2G के नेटवर्क में 3G की स्पीड, तो अपनाएं ये ट्रिक

अगर आपके साथ ही यही समस्या हैं कि आप 2जी के नेटवर्क में 3 जी मजा लेना चाहते है, तो इस एक ट्रिक को अपना सकते हैं। आमतौर पर यह ट्रिंक अभी सैमसंग के फोन में ट्राई की गई हैं। जानिए कैसे अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं..

internet- India TV Hindi internet

नई दिल्ली: कई लोग होते है कि 2जी नेटवर्क का आज भी इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण उनका इंटरनेट से संबंधित कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं हो पाता हैं। जिसके कारण आप कोई भी चीज डाउनलोड तो दूर की बात ठीक ढंग से कोई ब्राउजर भी नहीं खुलता हैं।

ये भी पढ़े-

अगर आपके साथ ही यही समस्या हैं कि आप 2जी के नेटवर्क में 3 जी मजा लेना चाहते है, तो इस एक ट्रिक को अपना सकते हैं। आमतौर पर यह ट्रिंक अभी सैमसंग के फोन में ट्राई की गई हैं। जानिए कैसे अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

  • इसके लिए अपने फोन को लेकर उसकी सेंटिंग में जाएं।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद मोर नेटवर्क में जाएं। इसके बाद इसमें क्लिक करें।
  • क्लिक करने में आपको 3 ऑप्शन क्लिक करें।
  • इसके बाद इसमें मोबाइल नेटवर्क डालें। इसके बाद जिस सिम में आपका इंटरनेट चल रहा हैं। उसमें क्लिक करें। इसके बाद इसमें चार आप्शन दिए होगे।  इसमें आप डीडब्लूसीडीए ऑप्शन चुके। इसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर दें। इसे ऑन करें आपके फोन में 3जी नेटवर्क की तरह इंटरनेट चलेगा।