A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स इस ट्रिक से आप नेटवर्क न होने पर भी कर सकेंगे फोन

इस ट्रिक से आप नेटवर्क न होने पर भी कर सकेंगे फोन

आज हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनके ज़रिए आप इस असंभव काम को भी आसानी से संभव बना सकते हैं

mobile network- India TV Hindi mobile network

नई दिल्ली: आज मोबाइल फोन के बिना जिंदगी अधूरी-सी लगती है और बिना सिग्नल के महंगे से महंगा फोन भी बेकार ही लगता है। बहुत बार ऐसा होता है कि आप ऐसी जगह पर होते है, जहां आपके फोन में नेटवर्क नहीं आता और ऐसे में अगर आपको किसी को जरूरी फोन करना हो, तो आपके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। ऐसे हालात में गुस्सा आना लाज़मी है। जब फोन में नेटवर्क नहीं आते तो आपको अपना फोन साइड में रखना पड़ता है, क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन को चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। क्या ऐसी बेबसी की हालत में भी कुछ किया जा सकता है?

आपको यह जानकार हैरानी होगी जब आपके फोन में नेटवर्क नज़र नहीं आ रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी आप लोगों को कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप अपने दोस्तों की कॉल को उठा भी सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आइए आज हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनके ज़रिए आप इस असंभव काम को भी आसानी से संभव बना सकते हैं: -

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में LIBON APP डाउनलोड करना होगा। इस एप का एक नया फीचर 'Reach Me' से आप बिना मोबाइल नेटवरक् के भी फोन पर बात कर सकते हैं।

2. इस फीचर के लिए आपको वाई-फाई ऑन करना होगा। वाई-फाई की मदद से आप बिना नेटवर्क के के फोन पर बात कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में जाने और ट्रिक्स