अगर आपका फोन भी हो जाता है ओवरहीट, तो आज़माएं ये 5 टिप्स
क्या आपका स्मार्टफोन कुछ ज़्यादा देर तक यूज़ करने पर गर्म हो जाता है या फिर आपको लगता है कि चार्ज करते वकत आपका फोन हीट होने लगता है? क्या यह कोई खतरे की घंटी
burnt phone
टिप नंबर 4 – स्मार्टफोन में स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया होता है। अपने फोन की स्क्रीन को जितना पॉसिबल हो, उतना कम ब्राइट रखें, उससे बैटरी गर्म भी नहीं होगी और ज़्यादा देर तक चलेगी। स्क्रीन को ज्यादा ब्राइट रखने से बैटरी पर प्रेशर पड़ता है और वह जल्दी ड्रैन हो जाती है।
टिप नंबर 5 – अगर आपका फोन ओवर-हीट हो रहा है, तो सबसे पहले उसका बैककेस उतार दें। इससे होगा यह कि बैटरी और प्रोसेसिंग यूनिट, जो बहुत ज़्यादा गर्म होंगे, खुली हवा में धीरे-धीरे कुछ ठंडे हो जाएंगे। सिर्फ बैक पैनल को हटाने से आपका फोन भी काम करना बंद नहीं करेगा। इसके अलावा जब आपको फोन का इस्तेमाल न करना हो, उसे स्विच-ऑफ कर दें।