A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स नैट पैक खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा आपका Facebook

नैट पैक खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा आपका Facebook

नई दिल्ली: हम सभी के साथ ऐसा अक्सर होता है कि जरूरी काम करते वक्त नेट पैक खत्म हो जाता है और हम अपना काम पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने

facebook- India TV Hindi facebook

नई दिल्ली: हम सभी के साथ ऐसा अक्सर होता है कि जरूरी काम करते वक्त नेट पैक खत्म हो जाता है और हम अपना काम पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका नेट पैक खत्म होने के बाद भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी अब आपको फेसबुक पर चैट करने के दौरान नेट पैक की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी? जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा।

1. सबसे पहले अपने फोन में *325# डायल करें।

2. ऐसा करने से आपके फोन में एक विंडो खुलकर आएगी, जिसमें रिक्नेस्ट प्रोसेस पूरा होने पर आपको एक मैसेज आएगा।

3. इसे करने के कुछ ही सेकेंड बाद आपके पास एक मैसेज आएगा इसमें facebook login, news flash, what's hot, deals2u, bollywood today जैसे ऑप्शन आएंगे। इन सभी ऑप्शन में से आपको facebook login पर क्लिक करके इसे नंबर 1 पर मैसेज करना होगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और