मोबाइल ऐप इन्स्टाग्राम अमेरिका और यूरोपीय देशों में बहुत लोकप्रिय है और भारत में भी अब सेलेब्रेटीज़ के बाद आम लोगों के बीच यह ऐप पहुंच बनाने लगी है। इन्स्टाग्राम ने खुद अपने एक ब्लॉग में यह दावा किया है कि पिछले 6 महीनों में इन्स्टाग्राम पर वीडियो देखने वालों की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसके यूज़र्स पहले से ज़्यादा लंबे वीडियो शेयर करने की सुविधा चाहते हैं। शायद यही वजह है कि इन्स्टाग्राम अब वीडियो पर पहले से ज़्यादा ध्यान दे रहा है। अब तक इस ऐप में केवल 15 सेकेंड लंबे वीडियो ही अपलोड किए जा सकते थे, लेकिन अब इन्स्टाग्राम ने यूज़र्स की सहूलियत के लिए इस समय सीमा को बढ़ाकर 60 सेकेंड कर दिया है।
क्या है इन्स्टाग्राम
इन्स्टाग्राम एक मोबाइल ऐप है, जो आपको ऑनलाइन फोटो और वीडियो शेयर करने की सहूलियत देती है। शुरू में इन्स्टाग्राम में कोडेक इन्स्टामेटिक और पोलरोइड इमेजिज़ की तरह केवल स्क्वेयर शेप में ही फोटो सेव किए जा सकते थे, लेकिन अगस्त 2015 के बाद से किसी भी आस्पेक्ट रेशियो की फोटो को इस ऐप के ज़रिए शेयर करना संभव हो गया। इस ऐप्लिकेशन के यूज़र्स की सबसे बड़ी शिकयात यह थी कि वे केवल 15 सेकेंड के वीडियो ही शेयर कर पाते थे।
इन्स्टाग्राम के नए फीचर का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं, यह जानने के लिए अगली स्लाइड पढ़ें: