A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स ट्रायल रूम में कोई आपका वीडियो बना रहा है ऐसे पता करें

ट्रायल रूम में कोई आपका वीडियो बना रहा है ऐसे पता करें

आप कुछ आसान टिप्स के जरिए पता लगा सकती हैं कि किस जगह हिडन कैमरा लगाकर कोई आपकी वीडियो बना रहा है।

hidden camera- India TV Hindi hidden camera

नई दिल्ली: हम सभी अक्सर ट्रायल रूम और बाथरूम में हिडन कैमरे लगे रहने की वजह से कई वीडियो बनाए जाने की खबरें सुनते हैं। ऐसी जगहों पर हम सभी को  काफी सावधानी बरतनी होती है। अक्सर ट्रायल रूम में कपड़े बदलते समय हमे मालूम नहीं होता कि वहां पर हिडन कैमरा लगे हुए हैं। लेकिन अब आपको चिंता  करने की कोई जरूरत नहीं  हैं आप कुछ आसान टिप्स के जरिए पता लगा सकती हैं कि किस जगह हिडन कैमरा लगाकर कोई आपकी वीडियो बना रहा है।

1. जब कभी भी आपको किसी जगह पर कैमरा लगे होने का शक हो तो पूरे रूम की लाइट बंद कर दें और चैक करें कि कमरे में कोई लाल और हरी लाइट तो नहीं जल रही है। अगर कमरे में आपको ये लाइट दिख रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा चल रहा है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और