A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स फोन्स की धांसू सेटिंग्स, जाने कौन सा एप कितनी मेमोरी खा रहा है

फोन्स की धांसू सेटिंग्स, जाने कौन सा एप कितनी मेमोरी खा रहा है

नई दिल्ली: एंड्रॉयड और स्मार्टफोन यूजर्स में वॉलपेपर और टेक्सट फॉर्मेट में बदलाव करने का गजब चस्का होता है। आजकल लगभग हर तीसरे हाथ में एंड्रॉयड या स्मार्टफोन होता है लेकिन उन्हें अपने फोन की

android- India TV Hindi android

नई दिल्ली: एंड्रॉयड और स्मार्टफोन यूजर्स में वॉलपेपर और टेक्सट फॉर्मेट में बदलाव करने का गजब चस्का होता है। आजकल लगभग हर तीसरे हाथ में एंड्रॉयड या स्मार्टफोन होता है लेकिन उन्हें अपने फोन की कुछ खास सेटिंग्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। यह खबर ऐसे ही दीवानों के लिए है। हम अपनी खबर के जरिए आपको एंडरॉयड की ऐसी 3 सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। जानिए क्या हैं ये खास सेटिंग्स

1. सिस्टम यूआई ट्यूनर: अगर आपके पास पुराना एंडरॉयड फोन है तो उसमें कईं ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होता। इसमें  डेवलपर्स ऑप्शन और ऑफलाइन गेम आदि फीचर्स होते हैं। पुराने एंडरॉयड में सिस्टम यूआई ट्यूनर नहीं होता था। लेकिन नए एंडरॉयड फोन में गूगल ने इस फीचर को दिया है। इस फीचर को आपको ऑन करना होता है। सिस्टम यूआई ट्यूनर को ऑन करने से आप   क्विक सेटिंग को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

इसे ऑन करने के लिए पहले

 1. फोन की सेटिंग में जाएं।

2. आपको स्क्रीन पर ऊपर में दाईं ओर क्विक सेटिंग का मेन्यू मिलेगा उस पर क्लिक करें।

3. क्विक सेटिंग के मेन्यू पर कुछ देर उंगली प्रेस करके रखनी है और कुछ ही सेकेंड में आपको मैसेज आ जाएगा कि सिस्टम यूआई ट्यूनर ऑन हो गया है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और