Youtube down in India: गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने यूट्यूब की इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। वहीं, Downdetector पर भी कई यूजर्स ने वीडियो प्लेटफॉर्म में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। दोपहर 3 बजे तक करीब 100 यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर पर सर्विस में आई दिक्कत रिपोर्ट की है।
कई यूजर्स ने X पर बताया कि उनके वीडियो अपलोड होने के बाद भी वेबसाइट पर नहीं दिख रहे हैं। वीडियो अपलोड करने में आ रही दिक्कत से क्रिएटर्स को परेशानी हो रही है। YouTube Studio में वो वीडियो तो अपलोड कर पा रहे हैं, लेकिन वीडियो उनके चैनल पर अपीयर नहीं हो रहा है।
परेशान हुए हजारों यूजर्स
इंटरनेट आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दिन के 3 बजे के 80 प्रतिशत यूजर्स को YouTube पर वीडियो अपलोड करने के बाद दिखने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, यूट्यूब की यह दिक्कत भारत समेत कई और रीजन के लोगों को आ रही है।
Downdetector के मुताबिक, 72 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में दिक्कत आ रही है। वहीं, 23 प्रतिशत यूजर्स को सर्वर कनेक्ट करने में यह दिक्कत आ रही है, जबकि 5 प्रतिशत यूजर्स को YouTube वेबसाइट को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है।
Image Source : FILEYoutube down in India
YouTube पर वीडियो अपलोडिंग में आ रही दिक्कत के बारे में गूगल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। हो सकता है यह दिक्कत किसी तकनीकी वजह से आई है। इससे पहले भी पिछले दिनों एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat का सर्वर कुछ देर के लिए डाउन हो गया था। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए स्नैपचैट के सर्वर में आई दिक्कत रिपोर्ट की थी।
यूजर्स के रिएक्शन