A
Hindi News टेक न्यूज़ भूल जाएंगे महंगा आईफोन, कल लॉन्च होने जा रहा है iQOO 12, इसके क्रेजी फीचर्स बना देंगे दीवाना

भूल जाएंगे महंगा आईफोन, कल लॉन्च होने जा रहा है iQOO 12, इसके क्रेजी फीचर्स बना देंगे दीवाना

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कल यानी 12 दिसंबर को एक नए स्मार्टफोन की एंट्री होने जा रही है। बता दें कि यह कोई साधारण स्मार्टफोन नहीं होगा। अकमिंग स्मार्टफोन iQOO 12 होगा जिसमें प्रोसेसर से लेकर कैमरा और बैटरी सेक्शन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

iQOO 12 5G, Tech news, IQOO 12 5G launch, IQOO 12 5G price, IQOO 12 5G specs, snapdragon 8 gen 3 soc- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईक्यू के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 12 5G को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन लवर्स को काफी दिनों से इसका इंतजार है जो अब खत्म होने जा रहा है। आईक्यू ने इस फोन में कई दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। iQOO 12 में कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया है जिससे इसमें राकेट की रफ्तार वाली स्पीड मिलने वाली है। 

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी चीन के मार्केट में iQOO 12 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब इस फोन की भारत में भी एंट्री होने जा रही है। कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को आप अमेजन और आईक्यू स्टोर से खरीद सकेंगे। 

आपको बता दें कि आईक्यू ने इस प्रीमियम फोन पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं। 

iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iQOO 12 5G में आपको 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। 
  2. डिस्प्ले में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। 
  3. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर रन करेगा। 
  4. iQOO 12 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। 
  5. इसमें ग्राहकों को 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। 
  6. इसके रियर पैनल में 50MP + 50MP + 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  8. इसमें यूजर्स को 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- AI Summit 2023: भारत मंडपम में 12 दिसंबर से शुरू होगा एआई समिट, PM मोदी ने Linkedin पर किया इनवाइट