Xiaomi X Pro QLED Smart TV भारत में लॉन्च, घर में मिलेगा थिएटर वाला मजा
Xiaomi ने भारत में नई X Pro QLED Smart TV Series लॉन्च की है। शाओमी की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज डॉल्वी एटमस, DTX टेक्नोलॉजी वाली साउंड क्वालिटी, 4K डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आती है, जिसमें थिएटर जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा।
Xiaomi X Pro QLED Smart TV सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज Google TV, 4K डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में Redmi Watch 5 Active को भी उतारा है। शाओमी की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज में आती है। इस सीरीज के स्मार्ट टीवी में आपको घर में ही थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिल सकता है। टीवी में डॉल्वी ऑडियो, DTX जैसे ऑडियो फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi X Pro QLED Smart TV सीरीज की कीमत
Xiaomi X Pro स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में लॉन्च किया गया है। इसके 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, अन्य दो मॉडल की कीमत क्रमशः 49,999 रुपये और 69,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से 30 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस स्मार्ट टीवी सीरीज की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, जिसे लगाने के बाद इस स्मार्ट टीवी सीरीज को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।
Xiaomi X Pro QLED Smart TV सीरीज के फीचर्स
शाओमी की यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज 4K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आती है। इस सीरीज के सभी मॉडल के डिस्प्ले का रेजलूशन 2160 x 3840 पिक्सल है और इसमें 178 व्यूइंग एंगल का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और यह डॉल्वी विजन, विविड पिक्चर इंजन 2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
इस सीरीज के 43 इंच वाले मॉडल का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 96.80 प्रतिशत है। Xiaomi X Pro स्मार्ट टीवी सीरीज के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल दिए गए हैं, जिसमें एल्युमीनियम की फिनिशिंग मिलेगी। यह स्मार्ट टीवी सीरीज क्वाड कोर Cortex-A55 प्रोसेसर पर काम करती है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्ट टीवी सीरीज मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपन्सेशन (MEMC), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), और eARC डॉल्वी एटमस पासथ्रू जैसे फीचर को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 30W डुअल स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ डॉल्वी ऑडियो, DTS:X और DTS वर्चुअल टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी सीरीज में ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, इनबिल्ट क्रोमकास्ट और मिराकास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो USB 2.0 पोर्ट और तीन HDMI पोर्ट दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें - OnePlus के इन दो मॉडल में आई बड़ी खराबी, लाखों यूजर्स परेशान, रिपेयर कराने का खर्च 42 हजार रुपये