शाओमी ने इसी साल जून में महीने में अपने टैबलेट सेक्शन में एक नई टैबलेट सीरीज Xiaomi Pad 6 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी बहुत जल्द एक नया टैबलेट पेश करने जा रही है। शाओमी की तरफ से Xiaomi Pad 7 Pro की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली गई है। कंपनी जल्दी ही इसे चीन के मार्केट में पेश करेगी।
पैड 7 सीरीज में शाओमी दो नए टैबलेट को उतारेगी। इसमें Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro शामिल होंगे। शाओमी इस टैबलेट सीरीज को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही Xiaomi Pad 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। Xiaomi Pad 7 Pro की डिटेल्स GSMChina की रिपोर्ट में के जरिए सामन आई है।
आपको बता दें कि शाओमी ने Xiaomi Pad 6 सीरीज में दमदार फीचर्स दिए थे इसलिए उम्मीद है कि इस बार Xiaomi Pad 7 सीरीज में ग्राहकों को कई सारे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। Xiaomi Pad 6 सीरीज में यूजर्स को 144Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। आइए आपको Xiaomi Pad 7 Pro फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Xiaomi Pad 7 Pro के संभावित फीचर्स
- Xiaomi Pad 7 Pro में ग्राहकों को 1480 x 2367 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।
- इस बार भी कंपनी डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।
- लीक्स रिपोर्ट की मानें तो यह टैबलेट टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर बेस्ड होगा।
- इस टैबलेट में यूजर्स को 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है।
- इसे पॉवर देने के लिए 4800mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिसमें यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Jio-Airtel के इन सस्ते प्लान्स में मिलता है NetFlix का सब्सक्रिप्शन, अब फ्री में देखें लेटेस्ट मूवीज