A
Hindi News टेक न्यूज़ सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Xiaomi MIX Fold 4 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Xiaomi MIX Fold 4 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

शाओमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। शाओमी जल्द ही बाजार में अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। शाओमी का अपकमिंग फोल्डेबल फोन Xiaomi MIX Fold 4 होगा। जल्द ही यह बाजार में देखने को मिल सकता है। हाल ही यह फोल्डेबल फोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है।

Xiaomi, Xiaomi SMartphones, Xiaomi Upcoming Smartphones, Gadgets News, Technology News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो शाओमी जल्द लॉन्च करेगा धमाकेदार फोल्डेबल स्मार्टफोन।

भारत में शाओमी एक पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी है। देशभर में लाखों लोग शाओमी के स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हैं। शाओमी हर एक बजट सेगमेंट के लिए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है। अगर आप भी शाओमी के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी जल्द ही भारत में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi MIX Fold 4 को लॉन्च कर सकती है। 

Xiaomi MIX Fold 4 को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही है। लीक्स की मानें तो कंपनी Xiaomi MIX Fold 4 पर तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही यह बाजार में देखने को मिल सकता है। कंपनी पहले इसे चीन के मार्केट में पेश करेगी और बाद यह दूसरे देशों के बाजर में दिखेगा। 

सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

Xiaomi MIX Fold 4 को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपकमिंग फोल्डेबल फोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लीक्स की मानें तो शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा। 3C सर्टिफिकेशन साइट पर यह फोन मॉडल नंबर 24072PX77C के साथ देखा गया है।

3C सर्टिफिकेशन से इसके सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का भी खुलासा हुआ है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन 3C लिस्टिंग के बाद अब माना जा रहा है कि यह जल्द ही मार्केट में आ सकता है। 

Xiaomi MIX Fold 4 के संभावित फीचर्स

  1. Xiaomi MIX Fold 4 में यूजर्स को 6.7 इंच से बड़ी एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिल  सकती है। 
  2. Xiaomi MIX Fold 4 का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट फीचर्स के साथ आ सकता है। 
  3. लीक्स की मानें तो Xiaomi MIX Fold 4 बाजार में अब तक के सबसे पतले डिजाइन के साथ आ सकता है। 
  4. Xiaomi MIX Fold 4 को कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतार सकी है।
  5. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में OIS फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। 
  6. इस फोन में 12MP का टेलिफोटो लेंस और 10MP का 5X जूम वाला पेरिस्कोप लेंस भी दिया जाएगा। 
  7. लीक्स की मानें तो शॉओमी इस स्मार्टफोन को IP रेटिंग के साथ बाजार में उतार सकती है। 

 यह भी पढ़ें- OnePlus, Motorola और Realme के फ्लैगशिप फोन इस वीक होंगे लॉन्च, बाजार में जमकर होगा धमाल