A
Hindi News टेक न्यूज़ Xiaomi MIX Fold 4 और Xiaomi MIX Flip हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi MIX Fold 4 और Xiaomi MIX Flip हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने चीन के बाजार में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज लॉन्च कर दी है। शाओमी ने बाजार में Xiaomi MIX Flip है जबकि दूसरा Xiaomi MIX Fold 4 को पेश कर दिया है। दोनों ही फोल्डेबल फोन्स में कंपनी ने दमदार प्रोसेसर और टॉप नॉच कैमरा सेटअप दिया है।

mobile news hindi, xiaomi mix flip, xiaomi mix fold 4, Xiaomi mix Fold 4 Price, Xiaomi Mix Flip Pric- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो शाओमी ने बाजार में उतारा दमदार फोल्डेबल स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी नें लंबे इंतजार के बाद अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। शाओमी की तरफ से दो धांसू फोल्डेबल फोन्स पेश किए गए हैं। इसमें पहला फोन  Xiaomi MIX Flip है जबकि दूसरा  Xiaomi MIX Fold 4 है। दोनों ही फोल्डेबल फोन्स को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ उतारा है। 

आपको बता दें कि शाओमी ने फिलहाल Xiaomi MIX Flip है जबकि दूसरा  Xiaomi MIX Fold 4 को अभी होम मार्केट चीन में पेश किया है। हालांकि भारत में जिस तरह से शाओमी की फैन फालोइंग है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में भारतीय मार्केट में भी दोनों फोल्डेबल फोन्स को पेश कर सकती है। लेकिन, कंपनी ने इंडिया लॉन्च को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं। 

Xiaomi Mix Fold 4 की कीमत

अगर फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 4 की कीमत की बात करें तो इसका बेस मॉडल 12GB+256GB वाला मॉडल 8,999 CNY करीब 1,03,600 रुपये, वहीं मिड वैरियंट 16GB+512GB की कीमत 9,999  CNY लगभग 1,15,100 रुपये और सीरीज के टॉप वैरियंट यानी 16GB+1TB की कीमत 10,999 CNY यानी लगभग 1,26,600 रुपये का है। कंपनी ने इस लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू , वाइट और कार्बन फाइबर जैसे चार रंगो में आता है।

Xiaomi Mix Flip की कीमत

Xiaomi Mix Flip फोन का बेस वेरिएंट जो कि 12GB+256GB के साथ आता है इसकी कीमत  5,999 CNY यानी करीब 69,080 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट जो 16GB+512GB के साथ आता है की कीमत 6,499 CNY यानी करीब 74,800 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका 16GB+1TB वाला वेरिएंट 7,299 CNY यानी करीब 84,000 रुपये में पेश किया गया है।

Xiaomi Mix Fold 4 के फीचर्स

  1. Xiaomi Mix Fold 4 में 6.86 इंच फोल्डेबल OLED TCL C8+ LTPO स्क्रीन दी गई है। 
  2. इसमें आपको  2,488 x 2,224 का रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. Xiaomi Mix Fold 4 में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। 
  4. हीटिंग को कम करने के लिए इस फोन में अल्ट्रा-थिन VC सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए Xiaomi MIX Fold 4 के रियर पैनल में 4 दमदार कैमरे दिए गए हैं। इसमें आपको 50+12+50+10 मेगापिक्सल के सेंसर मिलेंगे। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा मिलता जिसमें 16+20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। 
  7.  Xiaomi MIX Fold 4 को पॉवर देने के लिए इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत धड़ाम, Prime Day Sale ऑफर ने सबको किया हैरान