Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे तगड़े प्रोसेसर वाला फोन, OnePlus, Realme रह गए पीछे
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro लॉन्च हो गए हैं। शाओमी के ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले फोन हैं। OnePlus और Realme भी जल्द इस प्रोसेसर के साथ अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाले हैं।
Xiaomi ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus और Realme को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। ये दोनों चीनी कंपनियां भी इस प्रोसेसर के साथ अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। OnePlus 13 और Realme GT 7 Pro को आने वाले कुछ दिन में बाजार में पेश किया जाएगा। Xiaomi 15 फ्लैगशिप सीरीज के अलावा कंपनी ने Xiaomi Pad 7 और Xiaomi HyperOS 2.0 भी पेश किया है।
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro के फीचर्स
Xiaomi 15 Series में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro पेश किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन देखने में एक जैसे हैं और लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। Xiaomi 15 में 6.36 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स की है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच का 2K रेजलूशन वाला माइक्रो-कर्व्ड OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। ये दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोन में 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। शाओमी के इस सीरीज के प्रो मॉडल में 6100mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 5400mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दिया गया है।
ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। दोनों ही फोन Leica सेंसर सपोर्ट के साथ आते हैं। Xiaomi 15 के बैक में 50MP का OIS, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं, Xiaomi 15 Pro के बैक में 50MP का OIS, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
Xiaomi Pad 7 सीरीज
Xiaomi ने Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 भी पेश किया है, जो इन दोनों फोन में मिलता है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए HyperOS को अपग्रेड किया है। यूजर इंटरफेस में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। Xiaomi ने इसके अलावा Pad 7 सीरीज भी उतारा है। इस सीरीज में दो टैबलेट Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों टैबलेट 11.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 3.2K रेजलूशन को सपोर्ट करता है।
शाओमी के इस टैबलेट में क्रमशः Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। ये 8,850mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इस टैबलेट सीरीज की शुरुआती कीमत RMB 1999 यानी लगभग 23,590 रुपये है। ये टैबलेट भी Android 15 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS 2 को सपोर्ट करते हैं।
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro की कीमत
Xiaomi 15 को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB, 12GB रैम + 512GB, 16GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत RMB 4499 यानी लगभग 53,000 रुपये है। वहीं, Xiaomi 15 Pro को तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ग्रन और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB, 16GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 1TB में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,299 RMB यानी लगभग 62,534 रुपये है।
यह भी पढ़ें - चीन से आगे निकला भारत, iPhone के एक्सपोर्ट में बनाया 'महारिकॉर्ड'