दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra 5G को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे बाजार में इस साल लॉन्च हुए Xiaomi 14 Ultra के सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर बाजार में जबरदस्त हलचल मची हुई है। इसका एक बड़ा कारण इसमें आने वाले दमदार फीचर्स हैं। बताया जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra 5G सैमसंग के 200MP वाले स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देगा।
आपको बता दें कि शाओमी ने अपने होम मार्केट में अक्टूबर के महीने में Xiaomi 15 सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने वाली है जो कि Xiaomi 15 Ultra 5G होगा। हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन पर शाओमी का एक स्मार्टफोन स्पॉट किया गया है जिसे अल्ट्रा मॉडल माना जा रहा है। अगर यह अल्ट्रा मॉडल है तो मतलब जल्द ही भारतीय बाजार में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन दिखने वाला है।
Xiaomi 15 Ultra की कीमत का खुलासा
BIS सर्टिफिकेशन में 25010PN30I मॉडल नंबर के साथ स्मार्टफोन स्पॉट किया गया है। मॉडल नंबर के अंत में I जोड़ा गया है जिसका मतलब भारत हो सकता है। आपको बता दें कि मॉडल नंबर के साथ किसी नाम का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन बता दें कि यही मॉडल नंबर IMEI डेटाबेस पर Xiaomi 15 Ultra मार्केटिंग नाम के साथ लिस्ट किया गया था। लीक्स की मानें तो कंपनी Xiaomi 15 Ultra के 16GB वाले मॉडल को 99,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi 15 Ultra 5G को कंपनी 200MP कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर सैमसंग के मौजूदा Samsung Galaxy S24 Ultra और अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Ultra 5G से सीधी टक्कर होने वाली है। इसमें आपको LEICA ब्रैंडिंग के साथ कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर शेप में हो सकता है। इसमें आपको ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन मिल सकता है।
Xiaomi 15 Ultra 5G के संभावित फीचर्स
- Xiaomi 15 Ultra 5G को कंपनी 6.73 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है।
- इसके डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,440×3,200 पिक्सल रिजल्यूशन मिल सकता है।
- हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है।
- लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5,450mAh और 5,800mAh बैटरी ऑप्शन मिल सकता है।
- Xiaomi 15 Ultra 5G में रियर पैनल में चार कैमरे दिए जा सकते हैं जिसमें 200+50+50+50MP का कैमरा सेंसर मिल सकता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
- इसमें ग्राहकों को 12GB और 16GB तक की रैम का ऑप्शन मिल सकता है। वहीं इसमें 1TB तक की बड़ी स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 5G की सेल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग