Xiaomi 14 की लॉन्च डेट लीक हुई है। इस स्मार्टफोन को चीन में इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन के साथ Xiaomi 14 Pro भी पेश किया गया है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी इसका केवल प्रो मॉडल ही उतार सकती है। शाओमी की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकती है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला OnePlus 12 और iQOO 12 जैसे फोन से होगा। भारत में भी इस फोन को जल्द पेश किया जा सकता है। आइए, जानते हैं शाओमी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में...
MWC 2024 में देगा दस्तक!
Xiaomi 14 को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया था। यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 23127PN0CG के नाम से लिस्ट हुआ था। इसके मॉडल नंबर में मौजूद G का मतलब ग्लोबल वेरिएंट है। टिप्स्टर योगेश बरार ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर की है। इस फोन को 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले MWC 2024 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) के दौरान पेश किया जा सकता है।
Xiaomi 14 के फीचर्स
Xiaomi 14 को BIS के अलावा अन्य ग्लोबल सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे कि IMDA पर भी देखा गया है। फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर और NFC फीचर मिल सकते हैं। चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.36 इंच के 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1200 x 2600 पिक्सल है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 1TB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी के इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 4,610mAh बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में 90W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- एप्पल को बड़ा झटका, कोर्ट ने बैन किए लेटेस्ट स्मार्टवॉच, जानें वजह