A
Hindi News टेक न्यूज़ दुनिया का सबसे छोटा और क्यूट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बड़े-बड़े दिग्गज को फेल कर रहे इसके फीचर्स

दुनिया का सबसे छोटा और क्यूट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बड़े-बड़े दिग्गज को फेल कर रहे इसके फीचर्स

अगर आप बड़े साइज वाला स्मार्टफोन लेकर परेशान हैं तो अब आप एक तगड़े फीचर्स वाला छोटा फोन ले सकते हैं। दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है और इसमें वे सभी फीचर्स मिलते हैं जो दूसरे बड़े बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन में दिए जाते हैं।

smallest smartphone, jelly star,unihertz jelly star,unihertz jelly star price,unihertz jelly star fe- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इस छोटे से स्मार्टफोन में कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

Smallest smartphone: अपने नए नए इनोवेशन और अनोखी डिजाइन के लिए जानी जाने वाली स्मार्टफोन मेकर कंपनी Unihertz ने एक नया फोन तैयार किया है। कंपनी ने Jelly Star नाम के स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफो में कई सारी ऐसी खूबियां जिसकी वजह से यह चर्चा में बना हुआ है। Jelly Star दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है और इसे कंपनी ने नथिंग फोन की तरह डिजाइन किया है। मतलब इसका बैकपैनल भी नथिंग फोन 1 की तरह ट्रांसपेरेंट है। 

 

Unihertz ने Jelly Star के बैक पैनल नें लाइटिंग फंक्शन भी दिया है। जब भी कोई नोटिफिकेशन या फिर कॉल आती है तो इसके बैक पैनल में लाइट जलने लगती है। कंपनी ने अभी इसे दो कलर वेरिएंट वाइब्रेंट ब्लू और रेड में लॉन्च किया है। अभी इस स्मार्टफोन की शिपिंग शुरू नहीं हुई है। माना जा रहा है कि Unihertz अक्टूबर 2023 तक इसकी शिपिंग शुरू कर सकती है। 

Unihertz Jelly Star स्मार्टफोन को फिलहाल अभी 13,988 रुपये में उपलब्ध कराया गया है लेकिन शिपिंग के बाद बाजार में आने पर इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है। जेली स्टार दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...

Unihertz Jelly Star स्पेसिफिकेशन्स

  1. Unihertz ने Jelly Star में 3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
  2. Unihertz ने Jelly Star में यूजर्स को MediaTek Helio G99 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।
  3. कंपनी ने इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। 
  4. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  5. Unihertz  ने इसमें 8 GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी है। 
  6. इसकी स्टोरेज क्षमता को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- आपके शहर से गुजरेगा OnePlus का चलता फिरता Showroom, खरीद सकेंगे स्मार्टफोन और गैजेट्स